scriptजिलाधिकारी कार्यालय के बाहर फैला करंट, 6 मजदूर गंभीर झुलसे , हडकंप मचा | Six workers scorched while working in the court premises | Patrika News
प्रयागराज

जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर फैला करंट, 6 मजदूर गंभीर झुलसे , हडकंप मचा

जिला प्रशासन में हड़कंप मचा

प्रयागराजOct 10, 2019 / 01:14 am

प्रसून पांडे

Six workers scorched while working in the court premises

जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर फैला करंट, 6 मजदूर गंभीर झुलसे , हडकंप मचा

प्रयागराज। जिला अधिकारी कार्यालय के कैंपस में जिला कचहरी के वकीलों के बैठने के लिए भवन निर्माण का काम चल रहा है। काम के दौरान 6 मजदूर करंट की चपेट में आने के चलते बुरी तरह झुलस गए वहीं छह मजदूरों की झुलसने की खबर ने जिला प्रशासन में हड़कंप मचा दिया जिलाधिकारी कार्यालय से सटे हुए इस परिसर में मजदूरों के झुलसने की खबर के चलते अधिकारियों के हाथ.पांव फूल गए।

दरअसल कचहरी परिसर में भवन निर्माण के लिए नींव की खुदाई की जा रही है। खुदाई करने के दौरान मजदूर करंट के चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गए। घायल मजदूरों को बेली अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया हैं। जहां एक मजदूर की हालात गंभीर बनी हुई है।जानकारी के मताबिक भवन निर्माण करा रहे ठेकेदार को भी नहीं मालूम था की भूमि के नीचे से बिजली का केबल गया है। वहीं घटना के बाद ठेकेदार से लेकर अधिकारियों कि हालत खराब रही।हालांकि घटनास्थल पर कार्य कर रहे मजदूरो ही मजदूरों को बाहर निकाला। छह मजदूरों को करंट लगने से घटनास्थल से पूरे कचहरी परिसर ने अफरा तफरी का माहौल बन गया। आनन.फानन में कचहरी के वकीलों ने एंबुलेंस बुलाई और घायलों को अस्पताल भेजा। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि भवन में पिलर के लिए मशीन से पाइलिंग की जा रही थी। उसी समय मजदूरों को करंट लगा। फिलहाल छह मजदूरों में से 5 की हालत स्थिर है। जबकि एक मजदूर की हालत गंभीर बनी हुई है।

इसे वही पढ़े –Live Death :सामने आया लाइव डेथ का वीडियों ,आप भी देख कर हैरान हो जाएंगे

बेली अस्पताल के ट्रामा सेंटर में मरीजों के लिए बेड की कमी देखने को मिली। ट्रामा सेंटर में 6 मरीजों के लिए भी बेड कम पड़ गए। गंभीर रूप से झुलसे मजदूर को जमीन पर लेटा कर ही दवा की जा रही है। जबकि एक मजदूर को बेंच पर लेटा कर दवा की जा रही थी ।वहीं अस्पताल के पहुंचने के बाद झुलसे हुए मजदूरों के लिए बेड की व्यवस्था की गई और उनका इलाज शुरू किया जा सका। अस्पताल प्रशासन के मुताबिक़ पांच मरीज ठीक है उन्हें जल्द ही छुट्टी दे दी जाएगी एक मरीज का इलाज चल रहा है।

Hindi News / Prayagraj / जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर फैला करंट, 6 मजदूर गंभीर झुलसे , हडकंप मचा

ट्रेंडिंग वीडियो