दरअसल कचहरी परिसर में भवन निर्माण के लिए नींव की खुदाई की जा रही है। खुदाई करने के दौरान मजदूर करंट के चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गए। घायल मजदूरों को बेली अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया हैं। जहां एक मजदूर की हालात गंभीर बनी हुई है।जानकारी के मताबिक भवन निर्माण करा रहे ठेकेदार को भी नहीं मालूम था की भूमि के नीचे से बिजली का केबल गया है। वहीं घटना के बाद ठेकेदार से लेकर अधिकारियों कि हालत खराब रही।हालांकि घटनास्थल पर कार्य कर रहे मजदूरो ही मजदूरों को बाहर निकाला। छह मजदूरों को करंट लगने से घटनास्थल से पूरे कचहरी परिसर ने अफरा तफरी का माहौल बन गया। आनन.फानन में कचहरी के वकीलों ने एंबुलेंस बुलाई और घायलों को अस्पताल भेजा। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि भवन में पिलर के लिए मशीन से पाइलिंग की जा रही थी। उसी समय मजदूरों को करंट लगा। फिलहाल छह मजदूरों में से 5 की हालत स्थिर है। जबकि एक मजदूर की हालत गंभीर बनी हुई है।
इसे वही पढ़े –Live Death :सामने आया लाइव डेथ का वीडियों ,आप भी देख कर हैरान हो जाएंगे
बेली अस्पताल के ट्रामा सेंटर में मरीजों के लिए बेड की कमी देखने को मिली। ट्रामा सेंटर में 6 मरीजों के लिए भी बेड कम पड़ गए। गंभीर रूप से झुलसे मजदूर को जमीन पर लेटा कर ही दवा की जा रही है। जबकि एक मजदूर को बेंच पर लेटा कर दवा की जा रही थी ।वहीं अस्पताल के पहुंचने के बाद झुलसे हुए मजदूरों के लिए बेड की व्यवस्था की गई और उनका इलाज शुरू किया जा सका। अस्पताल प्रशासन के मुताबिक़ पांच मरीज ठीक है उन्हें जल्द ही छुट्टी दे दी जाएगी एक मरीज का इलाज चल रहा है।