scriptठंड को लेकर फिर बढ़ाई गई स्कूलों की छुट्टी, आया नया आदेश | School holidays extended till 09 January in up prayagraj due to cold | Patrika News
प्रयागराज

ठंड को लेकर फिर बढ़ाई गई स्कूलों की छुट्टी, आया नया आदेश

बारिश के चलते बड़ी ठंठ

प्रयागराजJan 08, 2020 / 10:22 pm

प्रसून पांडे

School holidays extended till 09 January in up prayagraj due to cold

ठंड को लेकर फिर बढ़ाई गई स्कूलों की छुट्टी, आया नया आदेश

प्रयागराज | जिले में लगातार ठंड का कहर जारी है । जिसके चलते एक बार फिर जिलाधिकारी ने स्कूलों में छुट्टियां घोषित कर दी है। प्रयागराज जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी ने पांचवी तक के सभी स्कूलों को बंद करने के निर्देश दिए है।लेकिन विद्यालयों में शिक्षकों और कर्मचारियों को आना होगा।
अभी जहां ठंड से लोग परेशान थे वही बुधवार को सुबह से हो रही लगातार बारिश ने लोगों की दुश्वारियां बढ़ा दी है ।बारिश के अभी दो दिन और होने की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में छुट्टियां और बढ़ाई जा सकती हैं ।लेकिन छठवीं से लेकर 12वीं तक की स्कूल खोल दिए गए हैं।
इसे भी पढ़े- इलाहाबाद हाइकोर्ट के अधिवक्ता की हत्या , घर में मिला शव

बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुशवाहा ने छुट्टियां घोषित करते हुए निर्देश जारी किया है कि छोटे बच्चों को स्कूल नहीं खोले जाएंगे साथ ही उन्होंने पांचवी तक के विद्यालयों को सख्त निर्देश दिया है कि आदेश का अनुपालन ना होने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।गौरतलब है कि दिसंबर माह में प्रयागराज का पारा 2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। जिसके बाद से छुट्टियां चल रही है पहले 5 जनवरी तक छुट्टियां घोषित की गई। उसके बाद दो दिन और 8 जनवरी तक का अवकाश रहा ।अब जिलाधिकारी ने एक दिन का अवकाश बढ़ाते हुए 9 जनवरी तक जिले के स्कूलों को बंद करने का निर्देश दिया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी का आदेश नर्सरी से कक्षा 5 तक के स्कूल बंद रहेंगे 9 जनवरी तक किंतु अध्यापक वा कर्मचारी उपस्थिति रहेगी कक्षा 6 से इंटर तक सभी स्कूल प्रात 9 बजे से खुलेंगे।

Hindi News / Prayagraj / ठंड को लेकर फिर बढ़ाई गई स्कूलों की छुट्टी, आया नया आदेश

ट्रेंडिंग वीडियो