बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुशवाहा ने छुट्टियां घोषित करते हुए निर्देश जारी किया है कि छोटे बच्चों को स्कूल नहीं खोले जाएंगे साथ ही उन्होंने पांचवी तक के विद्यालयों को सख्त निर्देश दिया है कि आदेश का अनुपालन ना होने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।गौरतलब है कि दिसंबर माह में प्रयागराज का पारा 2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। जिसके बाद से छुट्टियां चल रही है पहले 5 जनवरी तक छुट्टियां घोषित की गई। उसके बाद दो दिन और 8 जनवरी तक का अवकाश रहा ।अब जिलाधिकारी ने एक दिन का अवकाश बढ़ाते हुए 9 जनवरी तक जिले के स्कूलों को बंद करने का निर्देश दिया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी का आदेश नर्सरी से कक्षा 5 तक के स्कूल बंद रहेंगे 9 जनवरी तक किंतु अध्यापक वा कर्मचारी उपस्थिति रहेगी कक्षा 6 से इंटर तक सभी स्कूल प्रात 9 बजे से खुलेंगे।