scriptRainFall Forecast: अगले तीन घंटों में प्रदेश के 10 जिलों में होगी ताबड़तोड़ बारिश, IMD ने जारी किया हाई अलर्ट, जानें पूर्वानुमान | RainFall Forecast Heavy rain will occur in 10 districts of state | Patrika News
प्रयागराज

RainFall Forecast: अगले तीन घंटों में प्रदेश के 10 जिलों में होगी ताबड़तोड़ बारिश, IMD ने जारी किया हाई अलर्ट, जानें पूर्वानुमान

RainFall Forecast: मानसून एक बार प्रदेश में बरसकर लौट गया। इसके बाद लोगों को उमस भरी गर्मी से परेशानी का सामना पड़ा लेकिन अब जल्द ही दोबारा से मानसून लौटने वाला है। आईएमडी के अनुसार अभी 3 घंटों में 10 जिलों में जमकर बारिश होगी।

प्रयागराजJul 25, 2023 / 02:24 pm

Anand Shukla

RainFall Forecast

यूपी के 10 जिलों में भयंकर बारिश का अलर्ट जारी।

RainFall Forecast: उत्तर प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। प्रदेश का लगातार मौसम यू टर्न ले रहा है। मंगलवार की दोपहर आईएमडी के अनुसार प्रदेश में मानसून का नया सिस्टम एक्टिव होने जा रहा है जो कई जिलों में अतिभारी बारिश कराएगा। प्रदेश के 10 जिलों में अगले तीन घंटों के लिए अति भारी बारिश का Orange Alert जारी किया गया है। इन इलाकों में चक्रवाती बारिश के आसार हैं।
14 जिलों में होगी भयंकर बरसात का अलर्ट
आईएमडी ने लखीमपुरखीरी, शाहजहांपुर, हरदोई, सीतापुर, लखनऊ, उन्नाव, कानपुर, कानपुर देहात, बाराबंकी, गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच, सिद्धर्थनगर और महराजगंज में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। वहीं, अगले ढाई घंटों के लिए इन जिलों में Orange Alert का Nowcast जारी किया गया है। जिन जिलों में उमस भरी गर्मी हो रही है। उन इलाकों के लोगों को बारिश होने से राहत मिलेगी।
यह भी पढ़ें

यूपी पुलिस में आ रही है बड़ी भर्ती, कांस्टेबल पदों के लिए जारी होगा नोटिफिकेशन, जानें कब से फॉर्म भरें जाएंगे


गर्मी और उमस लोग बेहाल
इसके अलावा अलीगढ से लेकर चंदौली तक किसी भी जिले में अगले ढाई घंटे में बारिश के आसार नहीं है। IMD ने प्रदेश के अन्य जिलों में किसी भी प्रकार का Forecast नहीं जारी किया है। ऐसे में इन जिलों में गर्मी से अभी भी लोगों को दो चार होना पड़ेगा।

4 दिनों तक होगी झमाझम बारिश
आईएमडी के ताजा अपडेट के अनुसार, अगले चार दिनों में यानी 29 जुलाई तक कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं, उत्तराखंड से सटे तराई इलाकों में बारिश के कारण बिजली गिरने की भी आशंका है। 26 जुलाई तक लखनऊ और कानपुर में भी हल्की बारिश की संभावना है। कानपुर में गंगा नदी का जलस्तर पहले से ही खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है। वहीं, दिल्ली- एनसीआर में इस हफ्ते अभी तक बारिश की कोई संभावना नहीं है।

Hindi News / Prayagraj / RainFall Forecast: अगले तीन घंटों में प्रदेश के 10 जिलों में होगी ताबड़तोड़ बारिश, IMD ने जारी किया हाई अलर्ट, जानें पूर्वानुमान

ट्रेंडिंग वीडियो