scriptबारिश से और बढ़ेगी ठंड, बिगड़ेगा मौसम, तूफान के साथ बवंडर की संभावना | Rain will increase cold weather worsen possibility of tornado along wi | Patrika News
प्रयागराज

बारिश से और बढ़ेगी ठंड, बिगड़ेगा मौसम, तूफान के साथ बवंडर की संभावना

लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि बारिश की वजह से तापमान में थोड़ी गिरावट हुई है, खास तौर पर पूर्वी उत्तर प्रदेश में, लेकिन कई जिलों में हैरान करने वाला आंकड़ा सामने आया है।

प्रयागराजFeb 02, 2024 / 07:10 pm

Vikash Singh

rain_alert.jpg
उत्तर प्रदेश में पिछले दो दिनों से अलग-अलग हिस्सों में हो रही बारिश की वजह से एक बार फिर ठिठुरन बढ़ गई है। हालांकि लखनऊ मौसम केंद्र के मुताबिक बारिश का सिलसिला सिर्फ 3 फरवरी तक ही रहेगा। इसके बाद मौसम एकदम साफ हो जाएगा।

हैरानी की बात यह है कि फरवरी के पहले सप्ताह में ही प्रदेश के कई जिलों में अधिकतम तापमान काफी बढ़ चुका है, जिस वजह से कई जिलों में लोगों को गर्मी का भी एहसास होने लगा है। लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि बारिश की वजह से तापमान में थोड़ी गिरावट हुई है, खास तौर पर पूर्वी उत्तर प्रदेश में लेकिन बात करें कई जिलों की तो हैरान करने वाला आंकड़ा सामने आया है।

उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान झांसी में अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ है, जबकि वाराणसी और प्रयागराज में अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। वहीं लखनऊ में अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस चल रहा है।

उन्होंने बताया कि फरवरी के पहले सप्ताह में ही इन जिलों का अधिकतम तापमान अचानक से बढ़ने की वजह से वहां पर लोगों को थोड़ा गर्मी का एहसास हुआ है। हालांकि अब तापमान स्थिर रहेगा इस सप्ताह तक अभी और कोई गिरावट नहीं होगी ना ही कोई बढ़ोतरी होगी।
जानें अपने जिले का हाल
लखनऊ मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक लखनऊ का अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहेगा। वहीं बाराबंकी, हरदोई, कानपुर शहर, कानपुर देहात, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर और वाराणसी समेत बलिया चुर्क, बहराइच और प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस से लेकर 11 डिग्री सेल्सियस के बीच ही रहेगा जबकि इन जिलों का अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से लेकर 17 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है।
फतेहपुर, बांदा, सुल्तानपुर, फैजाबाद, फुरसतगंज, गाजीपुर, फतेहगढ़, बस्ती, झांसी, उरई और हमीरपुर में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से लेकर 11 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है, वहीं अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से लेकर 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।
 

Hindi News/ Prayagraj / बारिश से और बढ़ेगी ठंड, बिगड़ेगा मौसम, तूफान के साथ बवंडर की संभावना

ट्रेंडिंग वीडियो