scriptबमबाजी को लेकर इलाहाबाद विश्वविद्यालय के मुस्लिम हॉस्टल में ताबड़तोड़ छापेमारी | Raids in Muslim hostel of Allahabad University | Patrika News
प्रयागराज

बमबाजी को लेकर इलाहाबाद विश्वविद्यालय के मुस्लिम हॉस्टल में ताबड़तोड़ छापेमारी

पुलिस प्रशासन ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रयागराज में कई जगह बमबाजी की घटना में छात्रों का नाम सामने आया था। इसके बाद ही कुछ दिन पहले मुस्लिम हॉस्टल में ताबड़तोड़ बम बाजी से अफरा तफरी मच गई थी। बताया गया कि मुस्लिम हॉस्टल में रहने वाले कुछ छात्रों के ऊपर हमला करने की नियत से बाहर से बदमाश आए हुए थे उनकी हरकत सीसीटीवी में कैद हो गई थी।

प्रयागराजSep 13, 2022 / 05:17 pm

Sumit Yadav

बमबाजी को लेकर इलाहाबाद विश्वविद्यालय के मुस्लिम हॉस्टल में ताबड़तोड़ छापेमारी

बमबाजी को लेकर इलाहाबाद विश्वविद्यालय के मुस्लिम हॉस्टल में ताबड़तोड़ छापेमारी

प्रयागराज: यूपी के प्रयागराज जिले में आए दिन बमबाजी की घटना को लेकर मंगलवार को जिला पुलिस प्रशासन ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय के मुस्लिम छात्रावास में ताबड़तोड़ छापेमारी की है। छापेमारी को देखते हुए छात्रों हड़कंप मच गया। पुलिस प्रशासन ने हॉस्टल के मेन गेट से लेकर हॉस्टल में रह रहे छात्रों से पूछताछ की है। जानकारी मिली है कि हास्टल को पूरी तरह से खाली कराए जाने की योजना है। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स और पीएसी के जवान तैनात हैं।
कुछ दिन पहले हुई थी बमबाजी

पुलिस प्रशासन ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रयागराज में कई जगह बमबाजी की घटना में छात्रों का नाम सामने आया था। इसके बाद ही कुछ दिन पहले मुस्लिम हॉस्टल में ताबड़तोड़ बम बाजी से अफरा तफरी मच गई थी। बताया गया कि मुस्लिम हॉस्टल में रहने वाले कुछ छात्रों के ऊपर हमला करने की नियत से बाहर से बदमाश आए हुए थे उनकी हरकत सीसीटीवी में कैद हो गई थी।
आरोपियों के तलाश में जुटी है पुलिस

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि बमबाजी की घटना को लेकर आरोपियों की तलाश में ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है। यह आशंका जाहिर की जा रही है कि हॉस्टल के आपराधिक गतिविधियों में संचालित की जा रही हैं। जिसकी वजह से इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कई चिन्हित छात्रावास में छापेमारी की जाएगी।
यह भी पढ़ें

इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय: पीजी की 10 हजार सीट पर होगा एडमिशन, डिपार्टमेंट को भेजी गई मेरिट लिस्ट

विश्वविद्यालय प्रशासन आया सामने

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के मुस्लिम छात्रावास में चल रहे पुलिस की रेड को विश्वविद्यालय प्रशासन ने मुस्लिम बोर्डिंग हॉस्टल में जारी रेड को रुकवाया। रेड के दौरान कुछ ऐसे छात्र मिले जो विश्वविद्यालय के नियमित छात्र हैं, लेकिन उन्होंने हॉस्टल का शुल्क जमा नहीं किया था। इन छात्रों को 3 दिन का समय दिया गया है और जिन छात्रों का हॉस्टल में कार्यकाल पूरा हो चुका है, उन्हें हॉस्टल छोड़कर जाने के लिए कहा गया है।

Hindi News / Prayagraj / बमबाजी को लेकर इलाहाबाद विश्वविद्यालय के मुस्लिम हॉस्टल में ताबड़तोड़ छापेमारी

ट्रेंडिंग वीडियो