बलिया में फरार गैंगस्टर की पत्नी ने दिखाया जलवा, आचार संहिता की उड़ाईं धज्जियां
वीडियो को बनाया जाएगा साक्ष्य25 अप्रैल से शुरू हो रही राज्य विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षाओं को लेकर कुलपति ने सचल दस्तों का गठन कर दिया है। साथ ही सीसीटीवी कंट्रोलरूम भी स्थापित कर दिया है। कई बार परीक्षाओं के दौरान सचल दस्ते के पहुंचने से पहले ही नकल सामग्री फेंक दी जाती है। ऐसे में इस तरह की घटनाओं का वीडियो साक्ष्य भी बनाया जाएगा, ताकि कालेज किसी भी तरह से कार्रवाई से बच नहीं पाएं।
कानपुर के शुक्ल तालाब परिसर में क्षतिग्रस्त मिली हनुमान जी की मूर्ति, आखिर किसने की शरारत?
183 परीक्षा केंद्रों पर वार्षिक परीक्षाएंकुलपति प्रो. अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि परीक्षाएं 25 अप्रैल से शुरू होकर 16 जून तक 183 परीक्षा केंद्रों पर होगी। परीक्षा के लिए जो 25 नोडल केंद्र बनाए गए, उनको भी जवाबदेह बनाया जाएगा। सचल दस्ते परीक्षा केंद्र के बाहर लोगों की भीड़ दिखने पर उसकी वीडियो भी बनाएंगे, इसको भी साक्ष्य के रूप में प्रयोग में लाया जाएगा। इसके साथ ही परीक्षा के दौरान सीसीटीवी कैमरों बंद मिलने या फिर रावि के कंट्रोल रूम नहीं जुड़े होने पर परीक्षा केंद्र को नकल में लिप्त मानते हुए दंडित किया जाएगा।