scriptPhoto Gallery: हनुमान जयंती पर लेटे हनुमान जी मंदिर प्रयागराज में भक्तों के लिए सजा दरबार, देखिए तस्वीरें | Patrika News
प्रयागराज

Photo Gallery: हनुमान जयंती पर लेटे हनुमान जी मंदिर प्रयागराज में भक्तों के लिए सजा दरबार, देखिए तस्वीरें

Hanuman Jayanti 2023: पर लेटे हनुमान जी मंदिर प्रयागराज में भगवान हनुमान को दुग्धाभिषेक, गंधोदक स्नान यानी शुद्ध जल की धारा से भगवान का स्नान और पंचामृत से स्नान कराया जाएगा। उसके बाद हनुमान जी का भव्य अभिषेक किया जाएगा। हनुमान जी महाराज का भव्य श्रृंगार फूलों के द्वारा, नए-नए आभूषण के द्वारा और नए वस्त्रों के द्वारा जाएगा।

प्रयागराजApr 05, 2023 / 11:26 pm

Vikash Singh

hanuman_ji_taiyari_.jpg
1/5

पूरे मंदिर परिसर को भक्तों के लिए भव्य तरीके से सजाया गया है।

sajwat.jpeg
2/5

गर्भगृह के एंट्री पॉइंट को खुसबूदार गेंदे के फूलों से सजाया गया है।

flower.jpeg
3/5

आज रात भर मंदिर कई तरह के फूलों से सजाने का काम किया जा रहा है।

jhalar.jpeg
4/5

मंदिर आने वाले रास्ते को चमचमाते झालरों से सजाया गया है।

hanuman_ji__3.jpg
5/5

संगम किनारे श्री लेटे हनुमान जी का दिव्य रूप। गंगा मैया साल में एक बार खुद हनुमान जी को नहलाने आती हैं।

Hindi News / Photo Gallery / Prayagraj / Photo Gallery: हनुमान जयंती पर लेटे हनुमान जी मंदिर प्रयागराज में भक्तों के लिए सजा दरबार, देखिए तस्वीरें

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.