scriptयात्रीगण कृपया ध्यान दें: रेलवे स्टेशन पर कम पैसे में ले सकते हैं महंगे होटल जैसा रूम, जानें क्या है नियम | Passengers please note: You can get a room like an expensive hotel at | Patrika News
प्रयागराज

यात्रीगण कृपया ध्यान दें: रेलवे स्टेशन पर कम पैसे में ले सकते हैं महंगे होटल जैसा रूम, जानें क्या है नियम

Indian Railway Ritiring Room: भारतीय रेलवे यानी हर भारतीय के सफर का साथी। ट्रेन से सफर करके जब आप किसी दूसरे शहर में जाते हैं तो सबसे बड़ी समस्या रहने को लेकर होती है। कई दफा सस्ते होटल नहीं मिलने पर बजट बिगड़ जाता है। क्या आप जानते हैं रेलवे स्टेशन पर महंगे होटल जैसा रूम रेलवे भी काफी कम पैसे में प्रोवाइड कराता है। कैसे बुक करना है, कितने में बुक होगा आइए आगे जानते हैं…

प्रयागराजApr 08, 2023 / 01:34 pm

Vikash Singh

railway_.jpg

अगर आप 3 घंटे से कम के लिए रिटायरिंग रूम या डॉरमैट्री बुक करते हैं तो 50 रुपये के अंदर बुक कर सकते हैं।

इंडिया में ट्रेन एक ऐसा सफर का साथी है जिससे एक शहर से दूसरे शहर या एक राज्य से दूसरे राज्य में जाना बहुत आसान होता है। ट्रेन जर्नी करना बहुत आसान और सस्ता होती है। इंडियन रेलवे और उसके स्टेशन अपनी सुविधाओं के लिए सिर्फ एक देश में नहीं बल्कि दुनिया भर में फेमस है। शायद इसलिए इंडियन रेलवे को देश का लाइफ लाइन भी कहा जाता है।
आपने कभी ट्रेन से सफर तो किया होगा या अपने सफर का अधिकांश हिस्सा ट्रेन से ही पूरा करते होंगे। कई बार ट्रेन इतनी लेट होती है कि व्यक्ति को ट्रेन के लिए स्टेशन पर कई घंटे इंतजार करने पड़ जाते हैं। दूसरे शहर से आने वाले यात्रियों को रुकने को लेकर लगभग हर स्टेशन पर विश्राम करने के लिए रेलवे रिटायरिंग रूम भी बना हुआ है।
नीचे हम आपको रेलवे रिटायरिंग रूम क्या है? कैसे बुक होता है? कितना पैसा लगता है? सभी को एक-एक करके बता रहे हैं…

रेलवे रिटायरिंग रूम क्या है?


रेलवे रिटायरिंग रूम एक विश्राम कक्ष है। यानी आपकी ट्रेन के आने में टाइम है या जब ट्रेन अपने समय अनुसार 2-3 घंटे देरी से चल रही होती है तो यात्री इस रूम में आराम कर सकते हैं।
आप कहीं से आ रहे हैं तो ट्रेन से उतरने के बाद आप रुकने के लिए भी रिटायरिंग रूम बुक कर सकते हैं। रिटायरिंग रूम बुक करने के लिए रेलवे के कुछ नियम है जिन्हें फॉलो करना बहुत जरुरी है।
यह भी पढ़ें

UP Nikay Chunav: आरक्षण के पेंच में फंसा निकाय चुनाव का आज जारी होगी फाइनल रिजर्वेशन लिस्ट!, सपा ने किया था ऑब्जेक्शन

 
ritiring_room_three.jpg
रेलवे रिटायरिंग रूम बुक करने के नियम

रेलवे रिटायरिंग रूम IRCTC यानी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन द्वारा संचालित किया जाता है। इसे बुक करने लिए आपके पास वैलिड PNR नंबर होना चाहिए। आप IRCTC के ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन भी बुक कर सकते हैं। अगर आपको ऑनलाइन बुक करने में परेशानी हो रही तो आप स्टेशन पर मौजूद बुकिंग काउंटर से भी बुक कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें

निकाय चुनाव में खर्च के लिए तय हुई लिमिट, इससे ज्यादा पैसे खर्च नहीं कर पाएंगे कैंडीडेट

ritiring_room_two.jpg
3 घंटे से लेकर 48 घंटे तक कर सकते हैं बुक, किराया मात्र 50 रुपए

आप रिटायरिंग रूम कम से कम 3 घंटे से लिए बुक कर सकते हैं। इसके अलावा अधिक से अधिक 48 घंटे के लिए बुक कर सकते हैं। यानी 2 दिन के लिए बुक कर सकते हैं।
अगर आप 3 घंटे से कम के लिए रिटायरिंग रूम या डॉरमैट्री बुक करते हैं तो 50 रुपये के अंदर बुक कर सकते हैं और 48 घंटे लिए और AC वाला रूम बुक करते हैं तो 500 से लेकर 1000 रुपए तक चार्ज हो सकता है। डॉरमैट्री इससे भी सस्ता मिलेगा। रेलवे की सुविधा महंगे होटलों से काफी सस्ती रहती है।
यह भी पढ़ें

बनारसी पान ही नहीं, बनारस का टमाटर चाट भी है फेमस, अब घर बैठे लीजिए मजा

 
ritiring_room_four.jpg
नॉन AC से लेकर लग्जरी AC वाले रिटायरिंग रूम हैं
रेलवे स्टेशन पर कई तरह के रिटायरिंग रूम होते हैं। रेलवे स्टेशन पर जनरल रिटायरिंग रूम से लेकर AC और AC डिलक्स जैसे रूम को आप बुक कर सकते हैं। जनरल रूम बहुत कम पैसे में बुक कर सकते हैं। देश के हर बड़े रेलवे स्टेशन पर इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
यह भी पढ़ें

आकांक्षा दुबे के सुसाइड के तुरंत बाद रिलीज हुआ था उनका यह अंतिम गाना, दर्शकों से मिला 1 करोड़ व्यूज वाला प्यार

 
ritiring_room_five.jpg
बुकिंग के बाद कैंसिलेशन पॉलिसी भी जान लीजिए
रिटायरिंग रूम बुक करने के बाद कुछ समय बाद ही उसे कैंसिल करते हैं तो ट्रेन की टिकट की तरह इसमें भी पैसे कटेंगे। एक टिकट पर एक ही व्यक्ति रिटायरिंग रूम बुक कर सकता है। यानी टिकट पर जिस-जिस का नाम होगा बुकिंग सिर्फ उसी के नाम से होगा। एक टिकट पर अगर 4 लोग का बुकिंग है तो सभी रूम में रह सकते हैं।

Hindi News / Prayagraj / यात्रीगण कृपया ध्यान दें: रेलवे स्टेशन पर कम पैसे में ले सकते हैं महंगे होटल जैसा रूम, जानें क्या है नियम

ट्रेंडिंग वीडियो