scriptअब रेलवे पुराने कोच को रेस्टोरेंट के रूप में करेगा तब्दील, यात्री कर सकेंगे पसंदीदा भोजन, जानिए कब से होगी शुरुआत | Now the railway will convert the old coach into a restaurant | Patrika News
प्रयागराज

अब रेलवे पुराने कोच को रेस्टोरेंट के रूप में करेगा तब्दील, यात्री कर सकेंगे पसंदीदा भोजन, जानिए कब से होगी शुरुआत

यात्रियों को बेहतर सुविधा मिले और विभाग का राजस्व बढ़ता रहे इसके प्रयास में रेलवे लगातार नए तकनीक अपनाता रहा है। अब रेलवे रेस्टोरेंट ऑफ व्हील्स के तहत पुराने कोचों को रेस्टोरेंट में तब्दील करने में लगा है। अब रेलवे रेस्टोरेंट के लिए पुराने कोचो किराये पर देने की जुगत में लगा है। किराये पर लेने वाली संस्था इन कोच को नए कलेवर में तैयार करके रेस्टोरेंट के रूप तैयार करेगा। रेस्टोरेंट कहाँ शुरू होगा इसके लिए भी लोकेशन सर्वे विभाग ने शुरू कर दिया है।

प्रयागराजMar 15, 2022 / 04:03 pm

Sumit Yadav

अब रेलवे पुराने कोच को रेस्टोरेंट के रूप में करेगा तब्दील, यात्री कर सकेंगे पसंदीदा भोजन, जानिए कब से होगी शुरुआत

अब रेलवे पुराने कोच को रेस्टोरेंट के रूप में करेगा तब्दील, यात्री कर सकेंगे पसंदीदा भोजन, जानिए कब से होगी शुरुआत

प्रयागराज: रेलवे अब पुराने कोच को नए कलेवर में ढालने की कवायद शुरू कर दी है। पुराने कोचों को यात्रियों की सुविधा के लिए रेस्टोरेंट की रूप में तब्दील करने का तैयारी शुरू कर दी है। बहुत जल्द ही यात्रियों को सफर के दौरान पसंदीदा लजीज व्यंजन का टेस्ट ले सकेंगे। रेलवे ‘रेस्टोरेंट ऑन व्हील्स’ के तर्ज में तैयार किया जा रहा है। इसके माध्यम से यात्रियों को कोच में बैठकर ही स्वादिष्ट भोजन मिलेगा। रेलवे पूरी तैयारी में है। अगर सभी कागजी कार्रवाई समय पूरे हुए तो इसी वर्ष प्रयागराज मंडल में शुरुआत हो जाएगी।
राजस्व बढ़ाने के प्रयास में बढ़ा है रेलवे

यात्रियों को बेहतर सुविधा मिले और विभाग का राजस्व बढ़ता रहे इसके प्रयास में रेलवे लगातार नए तकनीक अपनाता रहा है। अब रेलवे रेस्टोरेंट ऑफ व्हील्स के तहत पुराने कोचों को रेस्टोरेंट में तब्दील करने में लगा है। अब रेलवे रेस्टोरेंट के लिए पुराने कोचो किराये पर देने की जुगत में लगा है। किराये पर लेने वाली संस्था इन कोच को नए कलेवर में तैयार करके रेस्टोरेंट के रूप तैयार करेगा। रेस्टोरेंट कहाँ शुरू होगा इसके लिए भी लोकेशन सर्वे विभाग ने शुरू कर दिया है।
यह भी पढ़ें

एमएलसी चुनाव के लिए प्रयागराज में नामांकन शुरू, तैयारी पूरी, जानिए कब होगा मतदान

सिविल साइट में शुरू हो सकेगा रेस्टोरेंट

प्रयागराज जंक्शन में रेस्टोरेंट को लेकर तैयारी जोरों से जारी है। विभाग ने सिविल लाइन साइट में चार से पांच लोकेशन को देखा है लेकिन अभी फाइनल निर्णय नहीं लिया गया है। रेलवे मंडल के पूर्व डीआरएम के कार्यालय में भी खोलने की तैयारी में था लेकिन कुम्भ की वजह से काम नहीं हो सका। अब फिर से उत्तर मध्य रेलवे पुराने कोचो में रेस्टोरेंट खोलने की तकनीक में है।
यह भी पढ़ें

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 68500 शिक्षक भर्ती में दिया आदेश, कहा- शिक्षकों को उनके मनपसंद का जिला हो आवंटित

अब रेलवे पुराने कोच को रेस्टोरेंट के रूप में करेगा तब्दील, यात्री कर सकेंगे पसंदीदा भोजन, जानिए कब से होगी शुरुआत
यात्रियों को होगा रेल सफर का एहसास

रेस्टोरेंट में जो भी यात्री नाश्ता या फिर भोजन करने आयेगा उसे रेलवे में सफर करने का अहसास होगा। खाते समय भी यात्री सफर का एहसास पूरी तरह से कर सकेंगे। इस रेस्टोरेंट को रेलवे के तहत 24 घंटे खोलने की तैयारी की है। यात्री को हर समय यहां पर स्वादिष्ट और लजीज व्यंजन प्राप्त हो सकेगा। प्रयागराज मंडल के पीआरओ अमित सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मंडल ने रेस्टोरेंट पॉलसी के लिए जल्द ही टेंडर निकालेगा। इसके साथ ही नागपुर में हल्दीराम कंपनी रेल कोच में रेस्टोरेंट का संचालन कर रही है। पुराने रेल कोच में चेन्नई, मुम्बई, भोपाल, नागपुर और जबलपुर में रेस्टोरेंट का संचालन जारी है।

Hindi News / Prayagraj / अब रेलवे पुराने कोच को रेस्टोरेंट के रूप में करेगा तब्दील, यात्री कर सकेंगे पसंदीदा भोजन, जानिए कब से होगी शुरुआत

ट्रेंडिंग वीडियो