यात्रियों को बेहतर सुविधा मिले और विभाग का राजस्व बढ़ता रहे इसके प्रयास में रेलवे लगातार नए तकनीक अपनाता रहा है। अब रेलवे रेस्टोरेंट ऑफ व्हील्स के तहत पुराने कोचों को रेस्टोरेंट में तब्दील करने में लगा है। अब रेलवे रेस्टोरेंट के लिए पुराने कोचो किराये पर देने की जुगत में लगा है। किराये पर लेने वाली संस्था इन कोच को नए कलेवर में तैयार करके रेस्टोरेंट के रूप तैयार करेगा। रेस्टोरेंट कहाँ शुरू होगा इसके लिए भी लोकेशन सर्वे विभाग ने शुरू कर दिया है।
प्रयागराज•Mar 15, 2022 / 04:03 pm•
Sumit Yadav
अब रेलवे पुराने कोच को रेस्टोरेंट के रूप में करेगा तब्दील, यात्री कर सकेंगे पसंदीदा भोजन, जानिए कब से होगी शुरुआत
Hindi News / Prayagraj / अब रेलवे पुराने कोच को रेस्टोरेंट के रूप में करेगा तब्दील, यात्री कर सकेंगे पसंदीदा भोजन, जानिए कब से होगी शुरुआत