इस बीच 10वीं और 12वीं के लिए उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा देने जा रहे हैं। छात्रों को कड़े पहरे के बीच परीक्षा देनी होगी ।वैसे तो बीते साल बोर्ड परीक्षा भी कड़ाई के चलते सुर्खियों में रही। लेकिन 2020 की बोर्ड परीक्षाओं में किसी भी तरह की चूक बोर्ड नहीं चाहता है। इसलिए हर फैसलें को अधिकारी परीक्षा केंद्र व्यवस्थापकों से तत्काल साझा कर उसे अमली जामा पहनाने में लगे है। 2020 बोर्ड परीक्षा के केंद्रों की कक्षाओं में ऑडियो वीडियो रिकॉर्डिंग कैमरे लगाए जाएंगे ।कक्षा में प्रवेश गेट के साथ साथ ही विद्यालय के दूसरे किनारे पर भी कैमरे लगाए जाएंगे ताकि किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी ना हो सके और छात्रों पर नजर रखी जा सके। इसके लिए जल्द ही शिक्षा विभाग बैठक कर सभी केंद्र के प्रबंधकों को कक्षा के दोनों भाग में कैमरे लगाने के निर्देश देने की तैयारी में है।
वही बोर्ड के अधिकारियों द्वारा जारी किए जा रहे निर्देशों के औचक निरीक्षण करके जांच की जाएगी और परीक्षा केंद्रों की सत्यता पर की जाएगी। वहीं दूसरी ओर परीक्षा केंद्रों के प्रबंधक भी अपने.अपने विद्यालयों में विद्यार्थियों को जागरूक कर रहे हैं कि आगामी परीक्षा नकल विहीन होने जा रही है इसके लिए मेहनत करें और शिक्षकों पर भी कोर्स पूरा कराने का दबाव बना हुआ है जारी किए गए निर्देश में कहा गया है कि नवंबर के अंतिम सप्ताह तक सभी विषय के कोर्स पूरे कराए जाएं। जिला विद्यालय निरीक्षक नीरज पांडे के अनुसार बोर्ड परीक्षा की तैयारी पर ध्यान केंद्रित करने को कहा गया है जल्दी परीक्षा केंद्र के संचालकों के साथ बैठक की जाएगी परीक्षा केंद्रों के हर कक्षा के प्रवेश और आखिरी दीवार पर कैमरे लगाए जाने की व्यवस्था की जा रही है जिसमें ऑडियो और वीडियो दोनों रिकॉर्डिंग कराए जा सके ।