जेल मंत्री ने कहा,“अतीक अहमद को 24 घंटे CCTV कैमरे की निगरानी में रखा जाएगा। जो भी स्टाफ है वो बॉडीवार्न कैमरे लगाए होंगे। अतीक की मुख्यालय से भी लगातार निगरानी होगी। मैं खुद लगातार संपर्क में हूं। थोड़ी देर पहले भी वहां के जेल अधीक्षक से मेरी बात हुई है। अतीक को अगर यहां रखना पड़ता है तो हमने पहले से तैयारी कर रखी है। हमारे पास 22 से 23 जेल ऐसी हैं जहां हाई सिक्योरिटी बैरक है।”
गुरुजी पास कर दीजिए मेरी शादी होने वाली है, पास हो जाऊंगी तो ससुराल में लाज बच जाएगी
चीजों को समझने के बाद हमने की है प्लानिंगजेल मंत्री ने कहा, “अतीक अहमद को जिस जेल में रखा जाएगा, वहां लगातार जेल स्टाफ बदलता रहेगा। कोई भी स्टाफ लंबे समय तक नहीं रहेगा। हमने पिछली घटनाओं से भी सबक लिया है। मैं हाल ही में चित्रकूट गया, वहां पर चीजों को समझ कर आए हैं। बारीकी से चीजों को समझने के बाद हमने प्लानिंग की है। वैसे, हमने व्यवस्था की है, अपराधी किसी से बात ना कर पाए। हमने 100 बॉडीवार्न कैमरे लिए थे जो 25 जिलों में दिए गए है।
17 की उम्र में ही अतीक बना डॉन, जानिए कैसे तांगेवाले के बेटे से डरते थे लोग?
हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा जाएगाआइये जानते है हाई सिक्योरिटी बैरक क्या होता है। एक हाई सिक्योरिटी बैरक में 4 बैरक होती हैं। उनका गेट सिर्फ खाने के लिए खोल जाता है। इसमें भी सिर्फ आधे घंटे का समय दिया जाता है। बता दें, चारों बैरक को एक साथ नहीं खोला जाता। ये चारों बैरक को अलग-अलग आधे घंटे के लिए खोली जाती हैं।