प्रयागराज

Mahakumbh 2025: इन 31 ट्रेनों में बिना रिजर्वेशन कर सकते हैं यात्रा, देखें टाइम टेबल

Mahakumbh 2025: मौनी अमावस्या के अवसर पर भारतीय रेलवे विभिन्न स्टेशनों से कई अनारक्षित ट्रेन चलाने जा रहा है। 29 और 30 जनवरी को भारतीय रेलवे इन ट्रेनों को संचालित करेगा। आइए जानते हैं इन ट्रेनों का शेड्यूल…

प्रयागराजDec 30, 2024 / 10:41 am

Sanjana Singh

Mahakumbh 2025

Mahakumbh 2025: प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ मेला 13 जनवरी 2025 से 26 फरवरी 2025 तक चलेगा। इस मेले के सबसे बड़े स्नान पर्व मौनी अमावस्या पर कई अनारक्षित ट्रेन चलाने की योजना है। उत्तर मध्य रेलवे प्रशासन ने इन अनारक्षित ट्रेनों का टाइम टेबल जारी कर दिया है। इस स्नान पर्व पर 11 ट्रेनें पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन और आठ कानपुर के लिए चलेंगी। यह विशेष ट्रेनें 29 और 30 जनवरी दोनों दिन चलेंगी।

कानपुर रूट की ट्रेनों का टाइम टेबल जारी

प्रयागराज से कानपुर रूट पर पहली विशेष ट्रेन सुबह पांच बजे चलेगी। दूसरी ट्रेन दोपहर 2:00 बजे, तीसरी ट्रेन शाम 4:05 बजे, चौथी ट्रेन शाम छह बजे पांचवीं ट्रेन शाम 7:50 बजे, छठवीं ट्रेन रात 8:25 बजे, सातवीं ट्रेन रात 9:30 बजे और आठवीं ट्रेन रात 10:00 बजे कानपुर रवाना होगी।
यह भी पढ़ें

1 जनवरी से पटरी पर दौड़ेंगी महाकुंभ स्पेशल ट्रेनें, 254 ट्रेनें तैयार

पंडित दीनदयाल जंक्शन के लिए ट्रेनों का टाइम टेबल

वहीं, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के लिए प्रयागराज से पहली ट्रेन सुबह पांच बजे, दूसरी ट्रेन सुबह 9:30 बजे, तीसरी ट्रेन दोपहर 12 बजे, चौथी ट्रेन दोपहर दो बजे पांचवीं ट्रेन दोपहर 3:30 बजे, छठवीं ट्रेन शाम छह बजे, सातवीं ट्रेन शाम 7:30 बजे, आठवीं ट्रेन रात 9:30 बजे, नौवीं ट्रेन रात 11:00 बजे, 10वीं ट्रेन छिवकी स्टेशन से रात 10:30 बजे और 11वीं ट्रेन 00402 छिवकी से रात 8:30 बजे चलेगी।
यह भी पढ़ें

तेजस के लेट होने पर रिफंड नहीं, अब मिलेगी 10 लाख रुपए की सुविधा!

प्रयागराज से बांदा-झांसी रूट की ट्रेन शेड्यूल

वहीं, बांदा, झांसी रूट के लिए प्रयागराज से दोपहर 1:30 बजे, दूसरी ट्रेन छिवकी से शाम 4:45 बजे, तीसरी ट्रेन नैनी स्टेशन से सुबह 11:25 बजे और चौथी ट्रेन नैनी से शाम छह बजे चित्रकूट धाम तक जाएगी। मध्य प्रदेश के कटनी के लिए ट्रेन नंबर 00301 प्रयागराज जंक्शन से सुबह 10:40 बजे, दूसरी ट्रेन 00303 प्रयागराज जंक्शन से शाम 6:20 बजे, तीसरी ट्रेन 00304 रात 8:15 बजे, चौथी ट्रेन 00501 छिवकी से दोपहर 3:00 बजे, पांचवीं ट्रेन 00503 छिवकी से शाम 6:55 बजे, छठवीं ट्रेन 00504 छिवकी से 8:55 बजे, सातवीं ट्रेन 00603 नैनी स्टेशन से रात 9:00 बजे और आठवीं ट्रेन 00604 नैनी से रात 10:25 बजे रवाना होगी। 

#Mahakumbh2025 में अब तक

Mahakumbh 2025: यात्रियों के लिए रेलवे ने बनाए हॉस्पिटल, मिलेगी मेडिकल संबंधित सारी सेवाएं 

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में लगाने जा रहे डुबकी तो इस खबर को जरूर क्लिक करें, ट्रेन टाइमिंग, मुख्य स्नान से लेकर मिलेगी यहां सारी जानकारियां

Mahakumbh Tent City Booking: फाइव स्टार होटलों को मात दे रहे महाकुंभ के टेंट, किराया सुन उड़ेंगे होश, जानिए ऐसा क्या है खास

महाकुंभ का आधिकारिक ‘X’ अकाउंट सस्पेंड, जानें मेलाधिकारी ने क्या कहा 

Mahakumbh 2025:देश भर की राष्ट्रीय स्मारकों पर दिखेगी महाकुंभ की झलक, एएसआई ने की तैयारी

Mahakumbh 2025: किसी 5 स्टार होटल से कम नहीं है महाकुंभ के इन कॉटेज की व्यवस्था !

Mahakumbh 2025: आनंद महिंद्रा ने ताजा की 1977 के महाकुंभ की यादें, फिल्म बनाने आये थे उद्योगपति महिंद्रा 

Mahakumbh First Shahi Snan 2025: इस योग में करें महाकुंभ का पहला शाही स्नान, तभी मिलेगा पुण्यफल

Maha Kumbh जाने वालों के लिए जरुरी खबर, सिर्फ 60 रुपए में पहुंचे संगम, ज्यादा वसूला तो होगी कार्रवाई

Mahakumbh 2025: चैबीसों घंटे जगमग रहेगा महाकुंभ क्षेत्र, 400 करोड़ रुपये की लागत से होगी बिजली सप्लाई 

Hindi News / Allahabad / Mahakumbh 2025: इन 31 ट्रेनों में बिना रिजर्वेशन कर सकते हैं यात्रा, देखें टाइम टेबल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.