प्रयागराज

Maha Kumbh जाने वालों के लिए जरुरी खबर, सिर्फ 60 रुपए में पहुंचे संगम, ज्यादा वसूला तो होगी कार्रवाई

Mahakumbh 2025 Boat Ride: अगर आप महाकुंभ जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर जरूर पढ़ें। आप नाव से संगम की सैर मात्र 60 रुपए में कर सकते हैं। यह किराया मेला प्राधिकरण ने जारी किया है।

प्रयागराजJan 03, 2025 / 12:17 pm

Sanjana Singh

Boat Ride in Maha Kumbh 2025: प्रयागराज में महाकुंभ मेला 13 जनवरी 2025 से 26 फरवरी 2025 तक चलेगा। ऐसे में सरकार महाकुंभ की तैयारियों में जुटी हुई है। सरकार ने श्रद्धालुओं की भीड़ और सुरक्षा को देखते हुए कई योजनाएं बनाई है। ऐसे में श्रद्धालुओं को दिक्कत न हो, इसलिए सरकार ने महाकुंभ में 3500 नावों को चलाने का निर्णय लिया है। साथ ही, अलग-अलग घाटों से संगम तक का किराया भी जारी किया गया है।

महाकुंभ में चलेंगी 3500 नाव 

महाकुंभ के दौरान साढ़े तीन हजार नावों का संचालन किया जाएगा। इसके लिए प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने मेला क्षेत्र के कुल 12 घाटों को चिह्नित किया है। एक नाव में दो नाविक के अलावा 10 से अधिक सवारी नहीं बैठेगी। इसके साथ ही सभी सवारों के लिए लाइफ जैकेट पहनना अनिवार्य होगा। लाइफ जैकेट पहनाना नाविक की जिम्मेदारी होगी।

प्रमुख स्नान पर्व पर बड़ी नाव और स्टीमर पर रोक

प्रमुख स्नान पर्वों पर आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए व्यावसायिक, सरकारी बड़ी नावों और स्टीमरों के के चलाने पर रोक रहेगी। कुंभ पुलिस प्रशासन की ओर से सिर्फ छोटी नावों पर ही तीर्थयात्रियों को बैठाने की अनुमति रहेगी। इन छोटी नावों के लिए निर्धारित रूट भी तय किया गया है। जल पुलिस प्रमुख स्नान तिथियों पर नियम का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई करेगी।
यह भी पढ़ें

शाही स्नान पर प्रयागराज की ट्रेनों में सीटें फुल, 29 हजार पहुंचा फ्लाइट का किराया

कितना होगा किराया?

ये घाट बंद रहेंगे

महाकुंभ मेले के दौरान रामघाट, झूंसी और राजघाट को बंद करने का निर्णय लिया गया है। आम दिनों के लिए इन घाटों से प्रति व्यक्ति के हिसाब से 55 रुपये नाव का किराया देना तय किया गया है।

#Mahakumbh2025 में अब तक

महाकुंभ में Apple की मालकिन बनेंगी यजमान, सुधा मूर्ति भी आएंगी

Mahakumbh 2025: महाकुंभ पहुंचे दिगंबर बाबा और एंबेसेडर बाबा, हमेशा एक हाथ रखते हैं ऊपर 

Mahakumbh 2025: संदिग्ध पाए जाने पर अपनाई जाएगी ये प्रक्रिया, सुरक्षा के सख्त इंतजाम  

Mahakumbh 2025: इस अखाड़े के प्रवेश के साथ महाकुंभ में पहुंचे भगवान सूर्य ! जानें महंत के क्या कहा  

कोरोना से भी खतरनाक वायरस का मिला भारत में पहला केस, महाकुंभ पर मंडराया खतरा!

Kumbh Waqf Board Dispute: ‘देश के कुछ कट्टरपंथी मुसलमान माहौल बिगाड़ना चाहते हैं’, गिरिराज सिंह का बड़ा बयान

Mahakumbh 2025: अनोखी हैं महाकुंभ में पधारे संतों का बातें, आखिर क्या है बवंडर बाबा का उद्देश्य 

खाद-बीज की कालाबाजारी, अब तक 6 लोगों पर एफआईआर दर्ज

फसल बीमा से दूर होगी किसानों की चिंता, नुकसानी पर मिलेगा हर्जाना

महाकुंभ की आस्था में डूबीं अमेरिकी सैन्य अधिकारी, वर्दी छोड़ अपनाया सनातन धर्म

संबंधित विषय:

Hindi News / Allahabad / Maha Kumbh जाने वालों के लिए जरुरी खबर, सिर्फ 60 रुपए में पहुंचे संगम, ज्यादा वसूला तो होगी कार्रवाई

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.