आठ साल से कर रहे हैं तपस्या
महंत रमेश पुरी ने तीसरी कक्षा तक की पढ़ाई की है। इसके बाद वह 15 साल की उम्र में गुरु फूलेश्वर पुरी महाराज से गुरु दक्षिणा लेकर भक्ति भजन में रम गए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, महंत ने बताया कि आठ साल से वह जन कल्याण के लिए खड़े- खड़े तपस्या करने का हठ योग कर रहे हैं।गाड़ियों में सीट के सहारे होते हैं खड़े
महंत रमेश पुरी को शुरुआत में कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ा, लेकिन धीरे-धीरे वह उनको दिनचर्या में शामिल कर लिया। अब हठ योग में किसी तरह की बाधा नहीं आती। वह गाड़ियों में भी सीट के सहारे खड़े-खड़े जाते हैं। यह भी पढ़ें