किन-किन शहरों के लिए मिलेगी डायरेक्ट फ्लाइट?
महाकुंभ 2025 के दौरान, एलाइंस एयर ने चंडीगढ़, जबलपुर, गुवाहाटी, जयपुर, देहरादून, भुवनेश्वर, दिल्ली और कोलकाता के लिए सीधी उड़ानों का शेड्यूल जारी किया है। वहीं, स्पाइस जेट ने जयपुर, दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और अहमदाबाद के लिए 12 जनवरी से सीधी उड़ानों की बुकिंग शुरू कर दी है। इसके अलावा, अकासा एयर 27 जनवरी से दिल्ली के लिए एक नई सीधी उड़ान शुरू करेगा, साथ ही पुणे के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट का विकल्प भी उपलब्ध करेगा।अकासा फ्लाइट की पुणे-प्रयागराज फ्लाइट शेड्यूल
अकासा की पुणे- प्रयागराज फ्लाइट सुबह 7:30 बजे चलकर 9:45 बजे दिल्ली और वहां से दोपहर 12:15 बजे प्रयागराज पहुंच जाएगी। प्रयागराज से दोपहर 12:50 बजे पुणे की उड़ान रवाना होगी, जो दोपहर 2:20 बजे दिल्ली व शाम 5:15 बजे पुणे पहुंच जाएगी। विमानन कंपनी इंडिगो ने भी प्रयागराज के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट का विकल्प दिया है। यह भी पढ़ें
इन 31 ट्रेनों में बिना रिजर्वेशन कर सकते हैं यात्रा, देखें टाइम टेबल
फ्लाइट्स के शेड्यूल
प्रयागराज श्रीनगर दोपहर 3:10 – रात 8:00 बजे वाया दिल्ली श्रीनगर-प्रयागराज सुबह 8:55 – दोपहर 2:40 बजे वाया दिल्ली प्रयागराज चेन्नई: दोपहर 3:20 – रात 10:15 बजे वाया रायपुर चेन्नई – प्रयागराज सुबह 10:45 – शाम 6:45 बजे वाया दिल्ली प्रयागराज जम्मू दोपहर 3:10 – शाम 7:40 बजे वाया दिल्ली प्रयागराज कोच्चि दोपहर 1:20 – रात 9:10 बजे वाया बेंगलुरु कोच्चि प्रयागराज सुबह 6:05 – दोपहर 12:55 बजे वाया मुंबई
प्रयागराज विशाखापट्टनम दोपहर 1:15 – शाम 6:20 बजे वाया हैदराबाद प्रयागराज अमृतसर दोपहर 3:10 – रात 9:50 बजे बाया दिल्ली