प्रयागराज

प्रयागराज से पुणे समेत 10 शहरों के लिए मिलेगी कनेक्टिंग फ्लाइट, यहां देखें शेड्यूल

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में आने वाले यात्रियों की सुविधा को देखते हुए एयरलाइंस ने देश के अलग-अलग शहरों में फ्लाइट्स संचालित करने का निर्णय लिया है। इन विमानों के शेड्यूल जारी हो चुके हैं, यहां देखें…

प्रयागराजDec 30, 2024 / 11:51 am

Sanjana Singh

Maha Kumbh 2025

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ 2025 के दौरान यात्रियों के सुविधा के लिए प्रयागराज से पुणे समेत देश के दस प्रमुख शहरों के लिए एयरलाइंस कनेक्टिविटी बढ़ाएगी। यहां से नागपुर, इंदौर, श्रीनगर, भोपाल और चेन्नई सहित अन्य शहरों के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट जनवरी और फरवरी के महीने में अलग-अलग तारीखों पर उड़ाई जाएंगी है। आइए देखते हैं कि फ्लाइट्स के शेड्यूल…

किन-किन शहरों के लिए मिलेगी डायरेक्ट फ्लाइट?

महाकुंभ 2025 के दौरान, एलाइंस एयर ने चंडीगढ़, जबलपुर, गुवाहाटी, जयपुर, देहरादून, भुवनेश्वर, दिल्ली और कोलकाता के लिए सीधी उड़ानों का शेड्यूल जारी किया है। वहीं, स्पाइस जेट ने जयपुर, दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और अहमदाबाद के लिए 12 जनवरी से सीधी उड़ानों की बुकिंग शुरू कर दी है। इसके अलावा, अकासा एयर 27 जनवरी से दिल्ली के लिए एक नई सीधी उड़ान शुरू करेगा, साथ ही पुणे के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट का विकल्प भी उपलब्ध करेगा।

अकासा फ्लाइट की पुणे-प्रयागराज फ्लाइट शेड्यूल

अकासा की पुणे- प्रयागराज फ्लाइट सुबह 7:30 बजे चलकर 9:45 बजे दिल्ली और वहां से दोपहर 12:15 बजे प्रयागराज पहुंच जाएगी। प्रयागराज से दोपहर 12:50 बजे पुणे की उड़ान रवाना होगी, जो दोपहर 2:20 बजे दिल्ली व शाम 5:15 बजे पुणे पहुंच जाएगी। विमानन कंपनी इंडिगो ने भी प्रयागराज के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट का विकल्प दिया है।
यह भी पढ़ें

इन 31 ट्रेनों में बिना रिजर्वेशन कर सकते हैं यात्रा, देखें टाइम टेबल

फ्लाइट्स के शेड्यूल

प्रयागराज श्रीनगर दोपहर 3:10 – रात 8:00 बजे वाया दिल्ली

श्रीनगर-प्रयागराज सुबह 8:55 – दोपहर 2:40 बजे वाया दिल्ली

प्रयागराज चेन्नई: दोपहर 3:20 – रात 10:15 बजे वाया रायपुर
चेन्नई – प्रयागराज सुबह 10:45 – शाम 6:45 बजे वाया दिल्ली

प्रयागराज जम्मू दोपहर 3:10 – शाम 7:40 बजे वाया दिल्ली

प्रयागराज कोच्चि दोपहर 1:20 – रात 9:10 बजे वाया बेंगलुरु

कोच्चि प्रयागराज सुबह 6:05 – दोपहर 12:55 बजे वाया मुंबई
प्रयागराज विशाखापट्टनम दोपहर 1:15 – शाम 6:20 बजे वाया हैदराबाद 

प्रयागराज अमृतसर दोपहर 3:10 – रात 9:50 बजे बाया दिल्ली

#Mahakumbh2025 में अब तक

Mahakumbh 2025: यात्रियों के लिए रेलवे ने बनाए हॉस्पिटल, मिलेगी मेडिकल संबंधित सारी सेवाएं 

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में लगाने जा रहे डुबकी तो इस खबर को जरूर क्लिक करें, ट्रेन टाइमिंग, मुख्य स्नान से लेकर मिलेगी यहां सारी जानकारियां

Mahakumbh Tent City Booking: फाइव स्टार होटलों को मात दे रहे महाकुंभ के टेंट, किराया सुन उड़ेंगे होश, जानिए ऐसा क्या है खास

महाकुंभ का आधिकारिक ‘X’ अकाउंट सस्पेंड, जानें मेलाधिकारी ने क्या कहा 

Mahakumbh 2025:देश भर की राष्ट्रीय स्मारकों पर दिखेगी महाकुंभ की झलक, एएसआई ने की तैयारी

Mahakumbh 2025: किसी 5 स्टार होटल से कम नहीं है महाकुंभ के इन कॉटेज की व्यवस्था !

Mahakumbh 2025: आनंद महिंद्रा ने ताजा की 1977 के महाकुंभ की यादें, फिल्म बनाने आये थे उद्योगपति महिंद्रा 

Mahakumbh First Shahi Snan 2025: इस योग में करें महाकुंभ का पहला शाही स्नान, तभी मिलेगा पुण्यफल

Maha Kumbh जाने वालों के लिए जरुरी खबर, सिर्फ 60 रुपए में पहुंचे संगम, ज्यादा वसूला तो होगी कार्रवाई

Mahakumbh 2025: चैबीसों घंटे जगमग रहेगा महाकुंभ क्षेत्र, 400 करोड़ रुपये की लागत से होगी बिजली सप्लाई 

संबंधित विषय:

Hindi News / Allahabad / प्रयागराज से पुणे समेत 10 शहरों के लिए मिलेगी कनेक्टिंग फ्लाइट, यहां देखें शेड्यूल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.