scriptटीईटी 2019 की परीक्षा में छोटी सी चूक पड़ेगी भारी  , रद्द हो जायेगा परीक्षा परिणाम | Instructions issued regarding TET 2019 exam | Patrika News
प्रयागराज

टीईटी 2019 की परीक्षा में छोटी सी चूक पड़ेगी भारी  , रद्द हो जायेगा परीक्षा परिणाम

अफवाह फ़ैलाने वालों पर नजर दर्ज होगा मुकदमा

प्रयागराजJan 08, 2020 / 12:25 am

प्रसून पांडे

Instructions issued regarding TET 2019 exam

टीईटी 2019 की परीक्षा में छोटी सी चूक पड़ेगी भारी  , रद्द हो जायेगा परीक्षा परिणाम

प्रयागराज | उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा टीईटी 2019 प्रदेश भर में आज आयोजित की गई है। परीक्षा दो पारियों में कराई जा रही है।टीईटी 2019 परीक्षा में प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए 1986 और उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए 10100 63 केंद्र पर यह परीक्षाएं कराई जाएंगी। प्रदेश भर में 16 लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है।

निर्देश जारी
प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए 1076336 व उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए 5 69174 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है। इस बार सॉफ्टवेयर में तकनीकी बदलाव करने के चलते अभ्यर्थियों द्वारा दोहरे आवेदन नहीं किए जा सके हैं ।इसलिए किसी का भी आवेदन निरस्त नहीं किया गया।टीईटी परीक्षा के मद्देनजर सभी मंडलों के मंडलायुक्त और जिला अधिकारियों को निर्देशित किया गया है, कि वह हर परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र के समय प्रवेश द्वार की वीडियो रिकॉर्डिंग कराएं जिससे कोई भी अराजकतत्व गड़बड़ी ना कर सके ।हर परीक्षा केंद्र पर सचलदल स्टैटिक मजिस्ट्रेट पर्यवेक्षक पहुंचकर उनका कक्षों की विशेष निगरानी करें जो बंद पड़े हैं।

इसे भी पढ़े –आधार कार्ड दिखाने पर मिलेगा पैसा, डाक विभाग पोस्ट पेमेंट बैंक के जरिये करेगा मदद

अफवाह फ़ैलाने पर मुकदमा
परीक्षा नियामक प्राधिकरण द्वारा स्पष्ट किया गया है कि परीक्षा के समय अराजक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया पर पेपर आउट होने की अफवाह फैलाने की स्थिति में अराजक तत्वों के खिलाफ साइबर क्राइम के तहत मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। केंद्र व्यवस्थापक पर्यवेक्षक या स्टेटिक मजिस्ट्रेट कैमरा युक्त मोबाइल लेकर परीक्षा स्थल पर प्रवेश नहीं करेंगे ।वह बिना कैमरा वाला मोबाइल लेकर जा सकते हैं।

इन दस्जतावेजों को लाएं
परीक्षार्थियों के लिए पहचान पत्र की मूल प्रति लाना आवश्यक है। इसके अलावा प्रवेश पत्र या किसी सेमेस्टर का अंकपत्र भी लाना है। वही परीक्षार्थियों को सिर्फ पेन व प्रवेश पत्र के साथ ही परीक्षा केंद्रों में प्रवेश मिलेगा ।अन्य किसी भी सामग्री को ले जाने की अनुमति नहीं होगी ।वहीं परीक्षा केंद्रों पर पेपर खोलते समय वीडियो रिकॉर्डिंग अनिवार्य की गई है।

टीईटी 2019
टीईटी 2019 को पास करने वाले राज्य के स्कूलों में शिक्षक के पद के लिए पात्र होंगे। परीक्षा को पास करने के लिए अभ्यर्थियों को 60ः अंक या 90 अंक प्राप्त करने होंगे। आरक्षित वर्ग से संबंधित लोगों को 55ः या 82 अंक हासिल करने हैं। उम्मीदवारों को परीक्षण पुस्तिका के साथ ओएमआर उत्तर पत्रक संलग्न कर कर जमा करना होगा। अगर अभ्यर्थियों की ओएमआर उत्तर पुस्तिका गायब रही तो इस स्थिति में परिणाम रद्द किया जाएगा।

Hindi News / Prayagraj / टीईटी 2019 की परीक्षा में छोटी सी चूक पड़ेगी भारी  , रद्द हो जायेगा परीक्षा परिणाम

ट्रेंडिंग वीडियो