scriptUP assembly elections 2022: मूछें हो तो ऐसी जाने कौन है अंसार अहमद किस पार्टी से लड़ रहे चुनाव, वीरप्पन की आ जाएगी याद | If you have a mustache, then who is Ansar Ahmed like this? | Patrika News
प्रयागराज

UP assembly elections 2022: मूछें हो तो ऐसी जाने कौन है अंसार अहमद किस पार्टी से लड़ रहे चुनाव, वीरप्पन की आ जाएगी याद

प्रयागराज फाफामऊ विधानसभा के प्रत्याशी अंसार अहमद की मूछें अब चर्चा का विषय बन गई है। प्रयागराज की फाफामऊ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे सपा प्रत्याशी और पूर्व मंत्री अंसार अहमद अपनी मूंंछों के कारण चर्चा में हैं। इनकी मूछें देखकर आप को चंदन तस्कर वीरप्पन की याद दिला देंगी। जिसके चलते अंसार अहमद जहां भी जाते हैं लोग वहां उनकी मूंंछों को देखकर उनके चारों ओर खड़े हो जाते हैं।

प्रयागराजFeb 08, 2022 / 12:23 am

Sumit Yadav

UP assembly elections 2022: मूछें हो तो ऐसी जाने कौन है अंसार अहमद किस पार्टी से लड़ रहे चुनाव, वीरप्पन की आ जाएगी याद

UP assembly elections 2022: मूछें हो तो ऐसी जाने कौन है अंसार अहमद किस पार्टी से लड़ रहे चुनाव, वीरप्पन की आ जाएगी याद

प्रयागराज: यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया जारी है। हर प्रत्याशी आखिरी प्रक्रिया में जुटा है। प्रयागराज फाफामऊ विधानसभा के प्रत्याशी अंसार अहमद की मूछें अब चर्चा का विषय बन गई है। प्रयागराज की फाफामऊ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे सपा प्रत्याशी और पूर्व मंत्री अंसार अहमद अपनी मूंंछों के कारण चर्चा में हैं। इनकी मूछें देखकर आप को चंदन तस्कर वीरप्पन की याद दिला देंगी।
जिसके चलते अंसार अहमद जहां भी जाते हैं लोग वहां उनकी मूंंछों को देखकर उनके चारों ओर खड़े हो जाते हैं। इसके साथ अंसार अहमद खुद भी कहते हैं कि लोग उन्हें चंदन तस्कर वीरप्पन का छोटा भाई कहते हैं, लेकिन वह कभी इस बात का बुरा भी नहीं मानते हैं। इसके साथ ही समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अंसार अहमद कहते हैं कि वह जैसे दिखते हैं वैसे हैं बल्कि एक सीधा-साधा इंसान है।
मूंछ बनी पहचान

प्रयागराज फाफामऊ विधानसभा के समाजवादी प्रत्याशी अंसार अहमद ने कहा कि मेरी मूछ ही पहचान है। जब कभी पहलवान था तो मूछ पहचान थी आज राजनीति में हूँ तो मूछ ही पहचान है। विधानसभा में भी मूछों के नाम से जाना जाता हूँ। लोग यहां तक मूछ वाले नेता जी के भी नाम से बोलते हैं। समाजवादी पार्टी ने जो भरोसा जताया है इसके लिए सौ प्रतिशत मेहनत जारी है।
यह भी पढ़ें

UP assembly elections 2022: प्रयागराज में भाजपा ने बदले प्रत्याशी, जाने कौनसी सीट पर बदले गए उम्मीदवार

पहलवान से आये राजनीति में

फाफामऊ विधानसभा के समाजवादी प्रत्याशी अंसार अहमद ने कहा कि पहले पहलवान बना फिर इसके बाद जनता ने मुझे नेता बनाया। आज भी जनता के कहने में राजनीति करता आया हूँ। 2022 में फिर से समाजवादी पार्टी की सरकार बनने जा रही है। समाजवादी पार्टी की सरकार बनी तो युवाओं को रोजगार मिलेगा और 300 यूनिट बिजली मुफ्त होगी। 2022 के इस विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की सफाया होने वाली है।

Hindi News / Prayagraj / UP assembly elections 2022: मूछें हो तो ऐसी जाने कौन है अंसार अहमद किस पार्टी से लड़ रहे चुनाव, वीरप्पन की आ जाएगी याद

ट्रेंडिंग वीडियो