scriptइलाहाबाद हाईकोर्ट ने जानिए क्यों इलाहाबाद विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार को भेजा अवमानना नोटिस, आज होगा फैसला | High Court sent contempt notice to the registrar of Allahabad Universi | Patrika News
प्रयागराज

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जानिए क्यों इलाहाबाद विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार को भेजा अवमानना नोटिस, आज होगा फैसला

कोर्ट के आदेश के तहत आज उन्‍हें हाईकोर्ट में हाजिर होना है। मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट आज सुनवाई करेगा। कोर्ट ने रजिस्ट्रार से पूछा है कि क्यों न उनके खिलाफ अवमानना का आरोप तय किया जाए। यह आदेश न्यायमूर्ति जेजे मुनीर ने हरेंद्र प्रताप सिंह और 30 लोगों की अवमानना याचिका पर दिया है।

प्रयागराजMar 22, 2022 / 02:50 pm

Sumit Yadav

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जानिए क्यों इलाहाबाद विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार को भेजा अवमानना नोटिस, आज होगा फैसला

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जानिए क्यों इलाहाबाद विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार को भेजा अवमानना नोटिस, आज होगा फैसला

प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने किसी मामले को लेकर इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार को अवमानना नोटिस भेजा है। कोर्ट ने मंगलवार को हारिज होने की बात कही है। इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज रजिस्ट्रार प्रोफेसर एनके शुक्ल हारिज होंगे। कोर्ट के आदेश के तहत आज उन्‍हें हाईकोर्ट में हाजिर होना है। मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट आज सुनवाई करेगा। कोर्ट ने रजिस्ट्रार से पूछा है कि क्यों न उनके खिलाफ अवमानना का आरोप तय किया जाए। यह आदेश न्यायमूर्ति जेजे मुनीर ने हरेंद्र प्रताप सिंह और 30 लोगों की अवमानना याचिका पर दिया है।
जाने कोर्ट ने और क्या कहा

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दाखिल याचिका पर सुनवाई करते हुए ने कहा कि आदेश के खिलाफ यूनिवर्सिटी ने विशेष अपील दाखिल की है मगर, अंतिम निस्तारण के कोई प्रयास नहीं किए गए। कोर्ट के आदेश का पालन भी नहीं किया जा रहा है। इस तरह के दूरस्थ शिक्षा कार्यक्रम के तहत यूनिवर्सिटी ने स्व वित्तपोषित पत्राचार पाठ्यक्रम शुरू किया। अध्यापकों को वेतन भुगतान किया गया। अब विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने इसे स्वीकार नहीं किया और अनुदान देने से मना कर दिया। वेतन भुगतान नहीं होने पर याचिका दायर की गई।
यह भी पढ़ें

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र ने किया आत्महत्या, छात्रावास में मिले सुसाइड नोट में लिखा हुआ कारण जानकर हो जाएंगे हैरान

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने वेतन देने का दिया था निर्देश

मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने विश्वविद्यालय के कुलपति और कुल सचिव से याचिकाकर्ता को वेतन भुगतान करने का आदेश दिया है। इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश की अवहेलना करने पर अवमानना याचिका दायर कर दंडित करने की मांग की गई। जिस पर कोर्ट ने कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण के साथ कुलसचिव को तलब किया है।
यह भी पढ़ें

आरोपी को सम्मन जारी करने के लिए आरोपों का निर्धारण जरूरी नहीं – इलाहाबाद हाईकोर्ट

आज होगा फैसला

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार प्रोफेसर एनके शुक्ल आज हाईकोर्ट में हाजिर होंगे। वहां वह अपना पक्ष प्रस्तुत करेंगे। इसके बाद कोर्ट मामले में अगला निर्णय लेगी। मामले में कोर्ट अब फैसला लेगा।

Hindi News / Prayagraj / इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जानिए क्यों इलाहाबाद विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार को भेजा अवमानना नोटिस, आज होगा फैसला

ट्रेंडिंग वीडियो