यूपी में गर्मी से राहत मिलने वाली है। 13 अप्रैल से 15 अप्रैल तक यानी 3 दिनों तक मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई है। अमौसी स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल सिंह ने बताया कि 12 अप्रैल यानी आज से पश्चिमी यूपी में कहीं- कहीं बारिश और गरज- चमक के साथ बौछारें पड़ने की भी संभावना है। 13 अप्रैल को कुछ जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है।
आज रात से करवट लेगा मौसमआज रात से मौसम में बदलाव दिखना शुरू हो जाएगा। पश्चिमी यूपी के कई हिस्सों में लोगों को बारिश से राहत मिल सकती है। अतुल सिंह के मुताबिक शनिवार को पूर्वी यूपी में पश्चिमी यूपी की तुलना में अधिक जगहों पर और भारी बारिश हो सकती है। आंधी और बारिश के समय हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की उम्मीद है।
ओले गिरने की संभावना बरकार14 अप्रैल को प्रदेश में लगभग सभी जगहों पर बारिश होने की संभावना है। इस दौरान बिजली गिरने के साथ ही ओलावृष्टि होने के भी आसार है, जबकि 15 अप्रैल को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कहीं- कहीं पर बारिश और गरज चमक के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना है।
आंशिक बादलों के चलते दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से 0.4 डिग्री अधिक रहा, जो बीते 24 घंटा की उपेक्षा 1.2 डिग्री सेल्सियस कम रहा। बादलों के कारण न्यूनतम तापमान में वृद्धि हुई और यह 4.5 डिग्री बढ़कर सामान्य से 3.7 डिग्री अधिक 24.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया।
Hindi News / Prayagraj / Today Weather Alert: गरज-चमक के साथ यूपी में होगी 3 दिन झमाझम बारिश, जानें अपने शहर का हाल