scriptगंगा दशहरा हादसा: उज्जवल ने भाई और दोस्त को डूबते देख लगाई छलांग, दोनों तो बचे लेकिन खुद की चली गई जान | Ganga Dussehra Accident in Prayagraj 17 year Old Ujjawa | Patrika News
प्रयागराज

गंगा दशहरा हादसा: उज्जवल ने भाई और दोस्त को डूबते देख लगाई छलांग, दोनों तो बचे लेकिन खुद की चली गई जान

Ganga Dussehra Accident in Prayagraj: उज्जवल का पूरा परिवार गंगा दशहरा पर संगम स्नान के लिए गया था।

प्रयागराजMay 31, 2023 / 07:10 pm

Rizwan Pundeer

Ganga Dussehra Accident in Prayagraj

भाई-बहनों में सबसे बड़ा था उज्जवल।

Ganga Dussehra Accident in Prayagraj: प्रयागराज में गंगा दशहरा पर हुए हादसे में 17 साल का उज्जवल अपने भाई और दोस्त को बचाने में पानी में समा गया। भाई और जिस दोस्त को बचाने के लिए उज्जवल पानी में कूदा, वो दोनों को बच गए लेकिन वो खुद तेज धार में बह गया। उज्जवल की मौत से परिवार में मातम पसरा हुआ है।
17 साल का था उज्जवल
रघुनाथ राम मंदिर के पीछे रहने वाला 17 साल का उज्जवल सेंट जॉन एकेडमी में नवीं का छात्र था। मंगलवार शाम पर अपने परिवार से साथ संगम स्नान के लिए अरैल पक्का घाट गया था। जब वह यमुना में डुबकी लगा रहा था। तभी उसने देखा कि उसका छोटा भाई लल्ला और दोस्त हर्ष डूब रहे हैं। दोनों को डूबता देख उज्जवल उनके बचाने के लिए उस ओर कूद गया। गहरे पानी में किसी तरह से लल्ला और हर्ष ने तो बैरिकेडिंग को पकड़ लिया और वह निकल आए। बैरिकेडिंग के सहरा से हर्ष और लल्ला तो निकल आए लेकिन उज्जवल डूब गया। बता दें कि उत्तर प्रदेश में गंगा दशहरा पर अलग-अलग जगहों पर नदियों में डूबकर 29 लोगों की मौत हुई है। ये लोग गंगा में स्नान करने के लिए गए थे।

Hindi News / Prayagraj / गंगा दशहरा हादसा: उज्जवल ने भाई और दोस्त को डूबते देख लगाई छलांग, दोनों तो बचे लेकिन खुद की चली गई जान

ट्रेंडिंग वीडियो