बिजली विभाग कि लाख कोशिशों के बाद भी बिजली चोर अपनी फितरत से बाज नहीं आ रहे हैं। बिजली विभाग द्वारा लगातार छापेमारी की कार्यवाही सहित कनेक्शन तक काटने का काम किया जा रहा है।उसके बावजूद भी यह बिजली चोरी नहीं रुक रही है। जानकारी के मुताबिक प्रयागराज जिले में 40 फ़ीसदी और मात्र शहर भर में 28 फ़ीसदी बिजली की जा रही है। बिजली विभाग के अफसरों की मानें तो प्रयागराज शहर में 28 फ़ीसदी बिजली चोरी हो रही है ।जिले भर में यह आंकड़ा 40 फीसद के आसपास है तमाम कोशिशों के बाद भी इन बिजली चोरों तक पहुंचने में विद्युत विभाग नाकाम साबित हो रहे हैं।
शहर में बिजली के करीब ढाई लाख से ज्यादा उपभोक्ता है। कुछ इलाकों में अंधाधुंध बिजली चोरी हो रही है इनमें पुराने शहर के दर्जनों इलाके शामिल हैं। विभाग के अफसरों की मानें तो शहर के करेली अल्लापुर गौस नगर अतरसुइया दरियाबाद रानी मंडी नैनी सहित इंदलपुर सहित कई इलाके बिजली चोरों के चंगुल में है। बिजली विभाग के नियमों में बिजली की चोरी का पैमाना अलग है। एक वह लोग जो बिना कनेक्शन लिए कटिया मार कर बिजली चलाते हैं। दूसरे वह लोग जो मीटर में छेड़छाड़ कर बिजली चोरी करते हैं ।इसके अलावा कुछ लोग कनेक्शन लेकर बिजली का उपयोग कर रहे हैं। लेकिन बिल नहीं जमा करते लाखों का उनका बिल बकाया है।
अफसरों के मुताबिक कुछ ऐसे लोग भी हैं जो कनेक्शन लेकर कटिया मार कर बिजली चोरी करते हैं।विभाग के अधिकारियों का दावा है कि बिजली चोरी रोकने के लिए विभाग तमाम कवायद कर रहा है 11000 की लाइन के तारों को अंडरग्राउंड करने के लिए एलटी लाइन के चारों तारों को बंद किया जा रहा है। टीम बनाकर लगातार छापेमारी की कार्यवाही जिले में की जा रही है इसके बावजूद भी बिजली चोरी नहीं रुक पा रही है।