scriptदेवताओं पर की गई विवादित टिप्पणी के बाद एक बार फिर इस दलित शिक्षक ने उठाया यह मुद्दा, मॉब लिंचिंग के डर से छोड़ चुके हैं कैंपस | Dalit teacher Doctor Vikram Harijan Raised Caste issue | Patrika News
प्रयागराज

देवताओं पर की गई विवादित टिप्पणी के बाद एक बार फिर इस दलित शिक्षक ने उठाया यह मुद्दा, मॉब लिंचिंग के डर से छोड़ चुके हैं कैंपस

-मानव संसाधन मंत्रालय से की मांग
-कुलपति से भी समाधान की मांग

प्रयागराजOct 23, 2019 / 10:23 am

प्रसून पांडे

Dalit teacher Doctor Vikram Harijan Raised Caste issueDalit teacher Doctor Vikram Harijan Raised Caste issue

देवताओं पर की गई विवादित टिप्पणी के बाद एक बार फिर इस दलित शिक्षक ने उठाया यह मुद्दा, मॉब लिंचिंग के डर से छोड़ चुके हैं कैंपस

प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ विक्रम हरिजन एक बार फिर सुर्खियों में है। बता दें कि यह वही डॉ विक्रम हरिजन है जिन्होंने हिंदू देवी.देवताओं पर विवादित टिप्पणी करके सुर्खियां बटोरी थी। मॉब लिंचिंग के डर से लंबे समय तक छुट्टी पर थे। पुलिस प्रशासन से सुरक्षा मिलने के बाद लंबे समय के अंतराल पर विश्वविद्यालय ज्वाइन किया है। डॉ हरिजन ने विश्वविद्यालय प्रशासन की व्यवस्थाओं पर बड़ा सवाल उठाया है। उन्होंने विश्वविद्यालय के शिक्षकों और छात्रों पर जातिवादी होने और जाति के आधार पर काम करने का आरोप लगाया है।

जाति के आधार पर मिलते हैं अंक
डॉ विक्रम हरिजन विश्वविद्यालय में इतिहास विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर है। उन्होंने विश्वविद्यालय की प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा है कि विश्वविद्यालय के शिक्षक और छात्र जातिवादी हैं। यही नहीं उन्होंने जाति के आधार पर छात्रों को अंक देने जैसे गंभीर आरोप भी प्रशासन पर लगाएं डॉ विक्रम भजन कहां कि विश्वविद्यालय के छात्र और शिक्षक जाति के आधार पर बैठे हुए हैं, और रिसर्च कर रहे हैं। छात्रों को बधुआ मजदूर की तरह रखा जाता है। रिसर्च करने वाले छात्र अपने रिसर्च गाइड के अलावा किसी दूसरे शिक्षक से छात्र नहीं मिल पाते हैं।

इसे भी पढ़े-इस केंद्रीय विश्वविद्यालय में सामने आया रैगिंग का मामला ,दस छात्र कैम्पस से निलंबित

पूर्वांचल के विश्वविद्यालयों में जातिवाद की समस्या
डॉ विक्रम हरिजन ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि विश्वविद्यालय के हर विभाग के अंदर सीनियर और जूनियर शिक्षकों में आपसी लड़ाई चलती रहती है। जिससे शोध का स्तर और उसकी गरिमा गिर रही है। डॉ विक्रम हरिजन ने कुलपति से ऐसे तमाम मामलों को सुलझाने और इसके समाधान की मांग की है ।उन्होंने मानव संसाधन विकास मंत्रालय से भी मांग की है कि उत्तर भारत और खास तौर पर पूर्वांचल के विश्वविद्यालयों में जातिवाद की समस्या सबसे ज्यादा है। इसलिए इसके समाधान के लिए ठोस कदम उठाया जाना चाहिए।

कुलपति से समाधान की मांग
डॉ हरिजन की ओर से विश्वविद्यालय प्रशासन पर लगाए गए गंभीर आरोपों को विश्वविद्यालय के कुलाधिपति और विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रोफेसर रामसेवक दुबे ने नकारते हुए कहा है कि विश्वविद्यालय में जातिवाद जैसी कोई समस्या नहीं है। हालांकि उन्होंने कहा है कि जिस कैटेगरी में जो व्यक्ति जिस पद के लिए आवेदन करता है उस कैटेगरी में उस शिक्षक की नियुक्ति होती है। लेकिन जाति के आधार पर न शिक्षक और न ही छात्रों के साथ कोई भेदभाव विश्वविद्यालय में होता है। इसकी कोई परंपरा रही है न आज तक इस तरह की किसी समस्या की शिकायत किसी के पास आई है।

जाँच की जाएगी
वही प्रोफेसर रामसेवक दुबे ने कहा है कि डॉ विक्रम भर्जन को इस वर्ष रिसर्च स्कॉलर ना मिलने का सवाल है। इसकी जानकारी उनके विभाग से मिल सकती है ।लेकिन यदि किसी शिक्षक के ऐसे बर्ताव के बारे में डॉ हरिजन कोई शिकायत करेंगे। उस मामले की जांच कराई जा सकती है।

Hindi News / Prayagraj / देवताओं पर की गई विवादित टिप्पणी के बाद एक बार फिर इस दलित शिक्षक ने उठाया यह मुद्दा, मॉब लिंचिंग के डर से छोड़ चुके हैं कैंपस

ट्रेंडिंग वीडियो