अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का कांग्रेसी नेता खुले मन से स्वागत कर रहे हैं। जिसकी एक बानगी प्रयागराज के शहर महासचिव व प्रयागराज कांग्रेस के सबसे विवादित नेताओं में शुमार हसीब अहमद की तरफ से देखने को मिली है। इतना ही नहीं कांग्रेस नेता हसीब अहमद एमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी को चुनौती देते हुए नजर आ रहे हैं। हसीब अहमद द्वारा जारी किए गए वीडियो में असदुद्दीन ओवैसी के उस बयान की निंदा की गई है जिसमें उनके द्वारा राम मंदिर पर आए फैसले पर टिप्पणी की गई थी। इतना ही नहीं कांग्रेस नेता ने असदुद्दीन ओवैसी को चुनौती देते हुए कहा है कि यूपी के 2022 के विधानसभा चुनाव में अगर वह यहां से चुनाव लड़ने का सोचते हैं तो उनके खिलाफ मैं खुद बतौर कांग्रेस प्रत्याशी उनकी जमानत जप्त करा कर हैदराबाद मे बिरयानी की दुकान खुलवाने के लिए मजबूर कर दूंगा।
कांग्रेस नेता ने कहा की ओवैसी ने आरएसएस और भाजपा से मुस्लिम तुष्टीकरण करने का ठेका लिया हुआ है। उन्हें यहां की साझा संस्कृति और गंगा जमुनी तहजीब रास नहीं आ रही है। इसलिए वह दो धर्मों के बीच खाई बनने की कोशिश कर रहे है लेकिन उनके इस नापाक मंसूबों को कांग्रेस पार्टी कभी भी कामयाब नहीं होने देगी। गौरतलब है कि कांग्रेस नेता हसीब अहमद इससे पहले भी कई विवादित पोस्टर और वीडियो के जरिए चर्चा में रह चुके हैं। हसीब अहमद कांग्रेस की यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी यूथ ब्रिगेड के जरिए देश भर में पोस्टर ब्याय के नाम से जाने जाते हैं। हसीब वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी के करीबियों में से है।