scriptकांग्रेस नेता ने अतीक को भारत रत्न देने की मांग की, मुलायम ‌सिंह यादव से कर डाली तुलना | Congress leader demanded to give Bharat Ratna to Atiq | Patrika News
प्रयागराज

कांग्रेस नेता ने अतीक को भारत रत्न देने की मांग की, मुलायम ‌सिंह यादव से कर डाली तुलना

कांग्रेस नेता राजकुमार ने अतीक अहमद शहीद बताया।कांग्रेस नेता ने कहा कि जब मुलायम सिंह यादव को पद्म विभूषण मिल सकता है तो अतीक अहमद को क्यों नहीं मिल सकता।

प्रयागराजApr 19, 2023 / 02:51 pm

Upendra Singh

rajkumar.jpg

अतीक को भारत रत्न देने की मांग करने वाले राजकुमार दाएं से।

कांग्रेस नेता राजकुमार ने कहा, “अतीक अहमद को योगी जी ने जिस तरह से मर्डर कराया। योगी जी को स्तीफा देना चाह‌िए। मैं कांग्रेस का वार्ड नंबर 43 से प्रत्याशी हूं। अतीक अहमद को भार रत्न दिया जाए। क्योंकि अतीक जनप्रतिनिध‌ि थे। उन्हें शहीद का दर्जा दिया जाना चाह‌िए।”

राजकुमार ने आगे कहा, “क्यों अतीक को तिरंगा झंडा ओढ़ाया गया। उसी समय एक कांग्रेस के दूसरे नेता ने राजकुमार को खींचकर कहा कि याद क्या बयान दे रहे हो। फालतूू का। कांग्रेस के कंडिडेट हो।”
गैंगस्टर अतीक अहमद को भारत रत्न देने की मांग करने वाले कांग्रेस के पार्षद उम्मीदवार राजकुमार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। राजकुमार प्रयागराज मे वार्ड 43 से पार्षद के कैंडिडेट्स थे।
15 अप्रैल को अतीक अहमद की हुई थी हत्या
एसआईटी ने मंगलवार को एसओ समेत सभी पुलिसकर्मियों से पूछताछ की थी। जिसके बाद एसआईटी की रिपोर्ट के आधार पर ये कार्रवाई की गई है.।शाहगंज थाने के बगल में काल्विन में ही 15 अप्रैल को 3 हमलावरों ने अतीक और अशरफ पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई थी।

15 अप्रैल को माफिया-नेता अतीक अहमद (60) और उसके भाई अशरफ की प्रयागराज में तीन हमलावरों ने उस समय गोली मारकर हत्या कर दी थी, जब पुलिस दोनों को चिकित्सा जांच के लिए मेडिकल कॉलेज ले जा रही थी। पत्रकारों की वेश में आए तीन हमलावरों ने अतीक और उसके भाई को उस समय बहुत करीब से गोली मार दी, जब वे मीडियाकर्मियों से बात कर रह थे, जबकि उनके आसपास पुलिस कर्मियों का पहरा था।

अतीक और अशरफ की हत्‍या करने वाले शूटरों के नाम लवलेश, सनी और अरुण है। जिन्हें पुलिस ने मौके से ही पकड़ लिया था. बुधवार को सीजेएम कोर्ट ने उन्हें पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। विशेष जांच दल (एसआईटी) की ओर से सीजेएम कोर्ट में अर्जी दाखिल कर 7 दिनों की कस्टडी रिमांड मांगी गई थी। हालांकि सीजेएम कोर्ट ने तीनों आरोपियों की चार दिन की कस्टडी रिमांड की मंजूरी दी है। कस्टडी रिमांड पूरी होने के बाद अब 23, अप्रैल को आरोपियों को पुलिस कोर्ट में पेश करेगी।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8k8gp5

Hindi News / Prayagraj / कांग्रेस नेता ने अतीक को भारत रत्न देने की मांग की, मुलायम ‌सिंह यादव से कर डाली तुलना

ट्रेंडिंग वीडियो