scriptहाईकोर्ट के आदेश पर शंकरगंज हाईस्कूल के सात अध्यापक बर्खास्त, एक नियुकति रद | BJP MLA Seema Dwivedi Recruitment Cancelled By Allahabad High Court Order | Patrika News
प्रयागराज

हाईकोर्ट के आदेश पर शंकरगंज हाईस्कूल के सात अध्यापक बर्खास्त, एक नियुकति रद

जूनियर हाईस्कूल शंकरगंज जौनपुर के मामले में हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच के निर्देश पर समाप्त हुई सेवाएं।

प्रयागराजAug 01, 2017 / 11:46 pm

रफतउद्दीन फरीद

BJP MLA Seema Dwivedi

BJP MLA Seema Dwivedi

इलाहाबाद. बीजेपी की विधायक सीमा द्विवेदी की नियुक्ति को इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश पर रद कर दी गयी है। आदेश हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच की ओर से दिया गया था। उनके साथ ही जूनियन हाईस्कूल शंकरगंज जौनपुर के सात अन्य अध्यापकों को भी बर्खास्त कर दिया गया है।





सभी बर्खास्त अध्यापक 1996 से जूनियर हाईस्कूल शंकरगंज में पढ़ा रहे थे। इस आदेश से तीन बार से बीजेपी की विधायक सीमा द्विवेदी की नियुक्ति भी रद हो गई। बर्खास्तगी और नियुक्ति रद करने का निर्देश बीते 23 जून को हाईकोर्ट ने बेसिक शिक्षा सचिव को दिया था। प्रकरण के निस्तारण के लिये 31 जुलाई तक का निर्देश दिया गया था। इलाहाबाइ हाईकोर्ट ने यह निर्देश जितेन्द्र कुमार गोयल की ओर से दाखिल जनहित याचिका पर सुनवाई के बाद दिया।



Hindi News / Prayagraj / हाईकोर्ट के आदेश पर शंकरगंज हाईस्कूल के सात अध्यापक बर्खास्त, एक नियुकति रद

ट्रेंडिंग वीडियो