अतीक अहमद और अशरफ जेल में
अतीक अहमद 5 बार का विधायक और एक बार का सांसद है। अतीक के खिलाफ हत्या, हत्या की साजिश से लेकर तमाम संगीन मुकदमे चल रहे हैं। मौजूदा समय में अतीक अहमद गुजरात के साबरमती जेल में बंद है। अतीक का एक भाई अशरफ है। पूर्व विधायक अशरफ पर हत्या समेत दर्जनों मुकदमे हैं। अशरफ इस समय बरेली सेंट्रल जेल में बंद है।
अतीक अहमद ने 1996 में शाइस्ता परवीन से शादी की थी। दोनों के पांच बेटे हैं- मोहम्मद उमर, अली अहमद, असद, अहजाम और आबान। अब बात इन पांच बेटों की कर लेते हैं।
बड़ा बेटा उमर लखनऊ जेल में
अतीक का सबसे बड़ा बेटा मोहम्मद उमर है। उमर इस वक्त लखनऊ जेल में बंद है। जब देवरिया जेल में अतीक बंद था तो एक कारोबारी को पीटा गया था। इस देवरिया कांड में मोहम्मद उमर का नाम आया था। पिछले साल अगस्त में उसने CBI के सामने सरेंडर कर दिया था। इसके बाद से वो जेल में है।
अली पर बिल्डर को धमकाने का आरोप, जेल में
उमर से छोटा यानी अतीक का दूसरे नंबर का बेटा अली अहमद है। अली इस वक्त प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल में बंद है। अली पर एक बिल्डर से पांच करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने का आरोप है। उस पर कातिलाना हमले का मामला भी चल रहा है।
असद पर उमेश पाल की हत्या का आरोप
अतीक का तीसरे नंबर का बेटा असद है। असद का नाम उमेश पाल की हत्या में आया है। उमेश भी उन हमलावरों में शामिल बताया गया है, जो उमेश पर गोलियां और बम चला रहे थे। इस हत्याकांड के बाद से वो फरार है। असद फिलहाल कानून की पढ़ाई कर रहा है।
आबान और अहजाम स्कूल के छात्र
उमेश पाल हत्याकांड के बाद अतीक के दोनों छोटे बेटों को पुलिस ने उठा लिया है। इनका नाम आबान और अहजाम है। आबान और अहजाम सेंट जोसेफ कालेज में कक्षा नौवीं और बारहवीं में पढ़ते हैं।
शाइस्ता का नाम भी FIR में
अतीक की पत्नी शाइस्त भी उमेश पाल हत्या केस में आरोपी हैं। शाइस्ता भी पति और देवर की तरह राजनीति में हैं। शाइस्ता बीते साल AIMIM में थीं। इस साल जनवरी में वह बसपा में शामिल हो गईं। कुछ समय से शाइस्ता बसपा से प्रयागराज से मेयर पद का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही थीं।
Umesh Pal Case: राघवेंद्र की शादी की तैयारियों में लगा थी मां, बेटे की लाश देख CM योगी से मांगा ‘बदला’
पूरा परिवार ही जाएगा जेल?
अतीक और दो बेटे पहले से जेल में हैं। वहीं उमेश पाल हत्याकांड में शाइस्ता और बाकी तीन बेटों का नाम आ रहा है। ऐसे में लग रहा है कि आने वाले समय में अतीक का पूरा परिवार ही जेल के अंदर हो जाए।