scriptUP में दूसरे नंबर की महिला इनामी अपराधी बनी अतीक की पत्नी शाइस्ता, नंबर 1 पर है इनका नाम | Atiq Ahmad Shaista parveen became number 2 female prize criminal in up | Patrika News
प्रयागराज

UP में दूसरे नंबर की महिला इनामी अपराधी बनी अतीक की पत्नी शाइस्ता, नंबर 1 पर है इनका नाम

UP News: माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन पर प्रशासन ने इनाम की राशि बढ़ाकर 50 हजार रुपए कर दिया है।

प्रयागराजApr 09, 2023 / 05:00 pm

Shivam Shukla

Shaista Parveen

अतीक अहमद ( बाएं ) शाइस्ता परवीन ( दाएं )

गुजरात की साबरमती जेल में कैद माफिया डॉन अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन उत्तर प्रदेश की दूसरे नंबर की महिला इनामी अपराधी घोषित हुई हैं। प्रयागराज में हुए उमेश पाल मर्डर केस से हरकत में आई यूपी पुलिस शाइस्ता परवीन पर इनाम की धनराशि को बढ़ाने की तैयारी में भी है। आगामी कुछ दिनों में अगर अतीक अहमद की पत्नी उत्तर प्रदेश के मोस्ट वांटेड अपराधियों की लिस्ट में शामिल हई तो, कोई हैरानी की बात नहीं होगी।

शाइस्ता पर पुलिस ने घोषित किया 50 हजार का इनाम
दरअसल, उमेश पाल हत्याकांड में मुख्य आरोपी माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता पर प्रशासन ने इनाम की राशि बढ़ाकर 50 हजार रुपए कर दिया है। 50 हजार की इनामी शाइस्ता परवीन उत्तर प्रदेश में दूसरे स्थान की महिला इनामी बन गई है। वहीं पहले स्थान की बात करें तो गाजियाबद की दीप्ति बहल का नाम सामने आता हैं।

यह भी पढ़ें

UPPSC Result 2022: फल का ठेला लगाने वाले का बेटा बना DSP, संघर्ष की कहानी सुन हो जाएंगे भावुक

गौरतलब है कि बाइक बोट घोटाले में आरोपी दीप्ति बहल पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने बीते वर्ष 5 लाख रुपए के इनाम का ऐलान किया था। इस प्रकार अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन का नंबर दीप्ति बहल के बाद आता है। प्रयागराज हत्याकांड में नामजद आरोपी बनाई गई शाइस्ता परवीन पर शूटरों को आश्रय देने और साजिश रचने का आरोप लगा है। पुलिस उनकी तलाश में लगातार दबिश दे रही है।
पहले नंबर पर है इनका नाम
यूपी में पहले नंबर पर महिला आरोपियों की लिस्ट में शामिल दीप्ति बहल बाइक बोट घोटाले के मुख्य आरोपी संजय भाटी की पत्नी हैं। मार्च 2022 में उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से दीप्ति बहल के ऊपर 5 लाख रुपये की इनामी घनराशि घोषित की गई थी। यूपी सरकार ने दीप्ति के साथ-साथ बुलंदशहर के लोकेंद्र सिंह, भूदेव और मेरठ के कंकरखेड़ा निवासी विजेन्द्र सिंह हुड्डा पर 5-5 लाख का रुपये के इनाम का ऐलान किया था। इन चारों आरोपियों पर बाइक बोट घोटाले के साथ-साथ 106 मामले दर्ज हैं। दीप्ति बहल, लोकेंद्र और भूदेव के विरूद्ध 27 अगस्त 2019 और विजेन्द्र सिंह हुड्डा के विरूद्ध 13 अगस्त 2021 को अदालत ने नन बेलेबल वारंट जारी किया था। इसके बाद से ही चारों आरोपी फरार चल रहे हैं। बाइक बोट घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से लगभग 216.09 करोड़ की संपत्तियों को अटैच किया जा चुका है।

Hindi News / Prayagraj / UP में दूसरे नंबर की महिला इनामी अपराधी बनी अतीक की पत्नी शाइस्ता, नंबर 1 पर है इनका नाम

ट्रेंडिंग वीडियो