scriptबाहुबली अतीक के भाई अशरफ के चार सालों समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया | Ateek Ahmad Brother Ashraf four brother in law arrested and bailed | Patrika News
प्रयागराज

बाहुबली अतीक के भाई अशरफ के चार सालों समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया

अशरफ की तलाश में पुलिस ने की थी छापेमारी।

प्रयागराजJun 09, 2020 / 12:20 pm

रफतउद्दीन फरीद

Ateek Ahmad

अतीक अहमद

प्रयागराज. जेल में बंद बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद के परिवार और उनके गुर्गों पर पुलिस का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। हालांकि अतीक के भाई एक लाख के इनामी पूर्व विधायक अशरफ की गिरफ्तारी पुलिस अब तक नहीं कर पायी है, लेकिन उनके बेहद करीबियों के गिरेबान तक पुलिस के हाथ पहुंच चुके हैं। अभी सोमवार को ही कई थानों की फोर्स लगाकर अशरफ के चार सालों समेत कुल आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया। हालांकि यह पूरी दबिश अशरफ को पकड़ने के लिए की गई थी, लेकिन वह फरार हो गया। हालांकि फिलहाल गिरफ्तार किए गए सभी को ज़िला अदालत से ज़मानत मिल गई है, लेकिन पुलिस अशरफ से जुड़े सभी लोगों पर नज़र बनाए हुए है। पुलिस किसी भी तरह अशरफ को गिरफ्तार करना चाहती है।

 

पूर्व विधायक राजू पाल की हत्या के मुख्य आरोपी और अन्य कई अन्य संगीन मामलों में वांछित अशरफ की तलाश में पुलिस लगातार सरगर्म है। खबर लगी कि वह अपने ससुराल आता जाता है तो इलाहाबाद सिविल लाइंस पुलिस ने कौशांबी ज़िले के हटवा गांव स्थित उसके ससुराल पर छापेमारी की। वहां अशरफ तो हाथ नहीं लगा, पर पुलिस ने उसकी पत्नी रूबी से पूछताछ की। इधर धूमनगंज पुलिस को खबर मिली कि वह अपने रिश्तेदारों के साथ बमरौली निवासी इमरान के घर पहुंचा है।

 

धूमनगंज पुलिस ने सूचना पर तत्काल वहां पहुंचकर छापेमारी की, लेकिन अशरफ उनके हाथ नहीं आ सका। अशरफ के चार सालों अब्दुल वाहिद उर्फ फ़ैज़ी, अब्दुल रहमान उर्फ कमर, अब्दुल वासित उर्फ फैसल, अब्दुल समद उर्फ सद्दाम के साथ ही चकिया निवासी मो. साकिब, नूर मोहम्मद, खुल्दाबाद निवासी मोहम्मद रिजवान और बमरौली निवासी इमरान अहमद अरेस्ट कर लिए गए।

 

पुलिस की पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने किसी ज़मीन के सौदे के सिलसिले में सबके जुटने की बात बतायी। बताते चलें कि अशरफ पर कोर्ट में हाज़िर न होने पर भी मुकदमा दर्ज हो चुका है। पुलिस उसके घर की पांच बार कुर्की कर चुकी है। बावजूद इसके अशरफ का पता नहीं चला। अशरफ पर एक लाख रुपये का ईनाम भी घोषित किया जा चुका है।

Hindi News / Prayagraj / बाहुबली अतीक के भाई अशरफ के चार सालों समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया

ट्रेंडिंग वीडियो