scriptगवर्मेंट फंड से चल रहे मदरसों में क्या पढ़ाया जा रहा है? हाईकोर्ट ने योगी सरकार से मांगा जवाब | Allahabad High court sought answer What taught in Madrasa | Patrika News
प्रयागराज

गवर्मेंट फंड से चल रहे मदरसों में क्या पढ़ाया जा रहा है? हाईकोर्ट ने योगी सरकार से मांगा जवाब

Allahabad High court : न्यायालय ने अपने आदेश में कहा कि केंद्र और राज्य सरकार बताएं कि सरकारी खर्चे पर या सरकार की वित्त पोषित करते हुए, मजहबी शिक्षा कैसे दी जा रही है?

प्रयागराजApr 01, 2023 / 07:06 pm

Adarsh Shivam

Allahabad High court sought answer What taught in Madrasa

Allahabad High court


इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ पीठ ने सेंट्रल और राज्य सरकार से मदरसों में मजहबी शिक्षा के बारे में पूछा है। कोर्ट सवाल किया, सरकारी धन से संचालित मदरसों में मजहबी शिक्षा कैसे दी जा सकती है? कोर्ट ने यह भी बताने को कहा है कि क्या यह संविधान में प्रदत्त तमाम मौलिक अधिकारों का उल्लंघन नहीं है।
कोर्ट ने जवाब देने के लिए 6 सप्ताह का समय दिया है। मामले की अगली सुनवाई 6 सप्ताह बाद होगी। न्यायमूर्ति दिनेश कुमार सिंह की एकल पीठ ने यह आदेश जौनपुर के एजाज अहमद की सेवा संबंधी याचिका पर सुनवाई के दौरान पारित किया है।
सरकारी खर्चे पर कैसे दी जा रही है मजहबी शिक्षा?
न्यायालय ने अपने आदेश में कहा, “केंद्र और राज्य सरकार बताएं कि सरकारी खर्चे पर या सरकार की वित्त पोषित करते हुए, मजहबी शिक्षा कैसे दी जा रही है? सचिव,अल्पसंख्यक मामले मंत्रालय, भारत सरकार और प्रमुख सचिव, अल्पसंख्यक कल्याण और वक्फ, याचिका पर जवाब देने के साथ-साथ हलफनामा दाखिल करते हुए लिखे हुए प्रश्नों के उत्तर दें।”

यह भी पढ़ें

यूपी के नए DGP बोले- हम माफियाओं को औकात में रखेंगे, जानिए कौन हैं ये?

मदरसे में पढ़ाने के बाद भी नहीं मिल रहा वेतन
याची ने कोर्ट से सामने वेतन न दिए जाने के विषय में हस्तक्षेप करने की अपील की है। याची का कहना है, “वह जौनपुर के शुदनीपुर में एक मदरसे में पढ़ाता है। लेकिन उसे वेतन नहीं दिया जा रहा है।” न्यायालय ने याची के मामले पर यह भी आदेश दिया है कि यदि याची उक्त मदरसे में पढ़ाता है और उक्त मदरसा सरकार से धन प्राप्त करता है तो उसके छह अप्रैल 2016 के नियुक्ति पत्र के अनुसार उसे वेतन का भुगतान किया जाए।

Hindi News / Prayagraj / गवर्मेंट फंड से चल रहे मदरसों में क्या पढ़ाया जा रहा है? हाईकोर्ट ने योगी सरकार से मांगा जवाब

ट्रेंडिंग वीडियो