scriptविश्व अखाड़ा परिषद पर प्रतिबंध, 13 अखाड़ों के अलावा अब किसी और को नहीं मिलेगी मान्यता | akhil bharatiya akhara parishad bans vishwa akhara parishad | Patrika News
प्रयागराज

विश्व अखाड़ा परिषद पर प्रतिबंध, 13 अखाड़ों के अलावा अब किसी और को नहीं मिलेगी मान्यता

अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी ने नव गठित विश्व अखाड़ा परिषद, त्रिकाल भवंता के परी अखाड़ा और किन्नर अखाड़े पर प्रतिबंध लगाते हुए कहा कि संस्थाओं का रजिस्ट्रेशन करने वाले अधिकारी इस बात को सुनिश्चित करें कि अखाड़ा नाम से कोई नई संस्था रजिस्टर्ड न की जाये

प्रयागराजJan 02, 2021 / 04:50 pm

Hariom Dwivedi

akhada.jpg

अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी ने नव गठित विश्व अखाड़ा परिषद, त्रिकाल भवंता के परी अखाड़ा और किन्नर अखाड़े पर प्रतिबंध लगा दिया है

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
प्रयागराज. अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने हरिद्वार कुम्भ को देखते हुए विश्व अखाड़ा परिषद पर प्रतिबंध लगा दिया है। साथ ही अखाड़ा नाम से किसी नई संस्था के रजिस्ट्रेशन पर रोक लगा दी है। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी ने नव गठित विश्व अखाड़ा परिषद, त्रिकाल भवंता के परी अखाड़ा और किन्नर अखाड़े पर प्रतिबंध लगाते हुए कहा कि संस्थाओं का रजिस्ट्रेशन करने वाले अधिकारी इस बात को सुनिश्चित करें कि अखाड़ा नाम से कोई नई संस्था रजिस्टर्ड न की जाये। हाल में हरिद्वार में विश्व अखाड़ा परिषद का गठन किया गया था, जिस पर अखाड़ा परिषद ने पहले ही नाराजगी जताई थी।
प्रयागराज में हुई अखाड़ा परिषद की बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि 13 अखाड़ों के अलावा किसी और अखाड़े को मान्यता नहीं दी जाएगी। और न ही हरिद्वार महाकुंभ में ऐसे किसी फर्जी अखाड़े को प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। महंत ने सरकार से अपील करते हुए कहा कि मान्यता प्राप्त 13 अखाड़ों के अलावा और किसी को सुविधाएं न दी जाएं। वर्ष 2016 में उज्जैन में हुए सिंहस्थ कुंभ के दौरान त्रिकाल भवंता ने परी अखाड़े का गठन किया और खुद को उसका महामंडलेश्वर घोषित कर दिया। हालांकि, तब भी अखाड़ा परिषद ने परी अखाड़े को मान्यता नहीं दी थी।

Hindi News / Prayagraj / विश्व अखाड़ा परिषद पर प्रतिबंध, 13 अखाड़ों के अलावा अब किसी और को नहीं मिलेगी मान्यता

ट्रेंडिंग वीडियो