इसे भी पढ़े- बड़े पेड़ो को एक जगह से दूसरी जगह स्थापित करने के लिए प्रदेश सरकार शीघ्र खरीदे ट्रान्सप्लान्टर
19 नंबर कोर्ट में बहस के दौरान अधिवक्ता की मौत की खबर से हाईकोर्ट के वकीलों के बीच शोक की लहर दौड़ गई। उनकी मौत पर हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं ने गहरा दुख व्यक्त किया। जिस समय अधिवक्ता अमूल्य रत्न श्रीवास्तव की हार्ट अटैक आया उस समय अधिवक्ता जस्टिस सलील श्रीवास्तव की कोर्ट में बहस कर रहे थे। अमूल्य रतन श्रीवास्तव प्रयागराज के झूंसी में रहते थे।अधिवक्ता की मौत पर हाईकोर्ट के लाइब्रेरी हाल में शोक सभा बुलायी की गई। जिसमें अधिवक्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा की शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
इसे भी पढ़े- घर में चल रहा था असलहों का कारखाना , एसटीएफ ने किया भांडाफोड़
अमूल्य रत्न श्रीवास्तव मूलरूप से कुशीनगर जिले के रहने वाले थे। वे झूंसी इलाके में रहकर प्रैक्टिस करते थे। अमूल्य को पहले भी एक बार हार्ट अटैक आ चुका था। प्रयागराज के छतनाग घाट पर अधिवक्ता का अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके पर हाईकोर्ट के तमाम अधिवक्ता और हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश पांडे भी मौजूद रहे।