script3 प्रेमिकाओं से एक मंडप में शादी करने वाले नेती जी की पत्नियों हर जगह हो रही चर्चा, कोई बनी पंच को कोई सरपंच | netaji marry 3 girlfriends in pavilion wifes become sarpanch and panch | Patrika News
अलीराजपुर

3 प्रेमिकाओं से एक मंडप में शादी करने वाले नेती जी की पत्नियों हर जगह हो रही चर्चा, कोई बनी पंच को कोई सरपंच

पंचायत चुनाव के नतीजे सामने आए हैं, जिसमें पूर्व सरपंच समरथ सिंह मौर्य की दो पत्नियों ने भी बाजी मारी है। एक पत्नी सरपंच बनी है तो दूसरी पंच।

अलीराजपुरJul 16, 2022 / 05:41 pm

Faiz

News

3 प्रेमिकाओं से एक मंडप में शादी करने वाले नेती जी की पत्नियों हर जगह हो रही चर्चा, कोई बनी पंच को कोई सरपंच

अलीराजपुर. मध्य प्रदेश के आदिवासी बाहुल अलीराजपुर जिले में हाल ही के दिनों में एक शादी खासा चर्चा में रही थी। इसमें तीन दुल्हनों ने एक ही दूल्हे के साथ एक ही मंडप में सात फेरे लिए थे। जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत नानपुर के पूर्व सरपंच समरथ सिंह मौर्य ने अपनी तीन प्रेमिकाओं से शादी रचाई थी। जिलेभर में इस शादी की चर्चा हुई थी। लेकिन, अब पूर्व सरपंच एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। प्रदेश में पंचायत चुनाव के नतीजे सामने आए हैं, जिसमें पूर्व सरपंच समरथ सिंह मौर्य की दो पत्नियों ने भी बाजी मारी है। उनकी तीन में से एक पत्नी ने ग्राम पंचायत का चुनाव जीता, जबकि दूसरी पत्नी ने पंच चुनाव में जीत हासिल की है।

समरथ सिंह की तीन में से एक पत्नी सकरी मौर्य ने ग्राम पंचायत का चुनाव जीता है। इस जीत की रणनीति समरथ ने ही बनाई थी। जबकि मेला मौर्य ने गांव के वार्ड क्रमांक 14 से पंच का चुनाव जीता है। इस जीत के बाद सरपंच परिवार में उत्साह है। दोनों पत्नियों ने समरथ मौर्य के साथ पहुंचकर जीत का प्रमाण पत्र लिया। सरपंच समेत इस ग्राम पंचायत में अब पंच के 20 में से 15 वार्ड में भाजपा ने जीते हैं। नानपुर के पूर्व सरपंच समरथ सिंह मौर्य ने दो महीने पहले एक साथ तीन महिलाओं के साथ फेरे लिए थे।

 

यह भी पढ़ें- मतगणना से एन पहले स्ट्रांग रूम के ताले टूटे, CCTV भी अचानक खराब, हंगामा शुरु


दो पत्नियों के जीतने पर फिर चर्चा में आए समरथ

आपको बता दें कि, बीते 15 वर्षों से पूर्व सरपंच समरथ सिंह मौर्य 3 लड़कियों के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। साथ रहने के लिए आदिवासी समाज के रीतिरिवाज अनुसार फेरे की परंपरा करना जरूरी होता है। इस परंपरा के पूरा होने के बाद ही उनके बच्चों की शादी या कोई भी मंगल कार्य हो सकते हैं, जिसके बाद उन्होंने तीनों महिलाओं से शादी की। वहीं, इस विवाह समारोह में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष नागर सिंह चौहान समेत जिले के कई नेता शामिल हुए थे। उस दौरान ये शादी पूरे इलाके में चर्चा में रही थी। अब पूर्व सरपंच की दो बीवियों के पंचायत चुनाव में जीत के बाद एक बार फिर समरथ सिंह ही हर ओर चर्चा हो रही है।

 

भारी बारिश के कारण जल भराव, देखें वीडियो

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8chjcv

Hindi News / Alirajpur / 3 प्रेमिकाओं से एक मंडप में शादी करने वाले नेती जी की पत्नियों हर जगह हो रही चर्चा, कोई बनी पंच को कोई सरपंच

ट्रेंडिंग वीडियो