पढ़ें ये खास खबर- कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने छत्तीसगढ़ के सीएम से की एक टैंकर ऑक्सीजन रोजाना देने की मांग, खुद वहन करेंगे खर्च
सीएम शिवराज बोले- आमजन के हितों की रक्षक थीं कलावती
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कलावती भूरिया के निधन पर दुख वयक्त करते हुए ट्वीट किया कि- ‘प्रदेश के जोबट क्षेत्र की लोकप्रिय विधायक श्रीमती कलावती भूरिया जी के निधन का अत्यंत दुखद समाचार मिला। वे आमजन के हितों की रक्षा के लिए तत्पर रहने वाली मिलनसार व मृदुभाषी विधायक थीं। ईश्वर उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान और परिजनों को संबल दें, विनम्र श्रद्धांजलि!’
कमलनाथ ने कहा- मेरे लिए बड़ी क्षति
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने कलावती भूरिया के निधन पर दुख जताते हुए ट्वीट किया कि, ‘प्रदेश के जोबट क्षेत्र की विधायक कलावती भूरिया के दुखद निधन का समाचार बेहद व्यथित व स्तब्ध करने वाला है। वे एक सक्रिय, दबंग , जुझारू , मिलनसार विधायक थीं। अपने क्षेत्र की जनता के प्रति उनका विशेष लगाव था और उनके हितों के लिए सदैव संघर्ष रत रहती थीं। उनका दुखद निधन पूरे कांग्रेस परिवार और मेरे लिए भी एक बड़ी क्षति है। परिवार के प्रति मेरी शोक संवेदनाएं। ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान व पीछे परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे।’
दिग्विजय बोले- मुझे निजी क्षति हुई है
दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘जोबट की विधायक कलावती के दुखद निधन के समाचार सुन कर बेहद दुख हुआ। कलावती झाबूआ अलीराजपुर आदीवासी क्षेत्रों में कांग्रेस की स्तंभ रहीं। अनेकों बार जिला परिषद की निर्वाचित अध्यक्ष रहीं। हमारे पारिवारिक रिश्ते रहे। मुझे निजी क्षति हुई है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।’
हमेशा याद रहेंगी कलावती- जीतू पटवारी
पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘जांबाज जनसेवक और जोबट विधायक बहन कलावती भूरिया हमारे बीच नहीं रहीं। झाबुआ-आलीराजपुर जिले से कांग्रेस का यह प्रतिनिधि चेहरा, अपनी निष्ठा-प्रतिष्ठा के लिए हमेशा याद किया जाएगा। ईश्वर से प्रार्थना है, उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें। नमन।’
विवेक तनखा ने जताया दुख
वहीं, सांसद विवेक तनखा ने कहा- मध्यप्रदेश कांग्रेस की वरिष्ठ नेता एवं जोबट क्षेत्र से विधायक कलावती भूरिया जी के निधन की दुःखद खबर है। कांग्रेस परिवार दिवंगत आत्मा की शांति एवं परिजनों को दुखों का यह वज्रपात सहने की शक्ति देने की प्रार्थना करता है। भावपूर्ण श्रद्धांजली।
कांतिलाल भूरिया की भतीजी थीं कलावती
बता दें कि, कलावती भूरिया साल 2018 में पहली बार विधानसभा की सदस्य चुनकर आईं थीं। इससे पहले वो झाबुआ और आलीराजपुर जिले के विभिन्न सामाजिक, स्वास्थ्य और अन्य समितियों की सदस्य रहीं। कलावती भूरिया साल 1990 में सरपंच भी रह चुकी थीं। इसके बाद 2000-2018 तक झाबुआ जिला पंचायत अध्यक्ष भी बनीं। बता दें कि, कलावती कांग्रेस सांसद कांतिलाल भूरिया की भतीजी भी थीं। भूरिया परिवार में कुछ ही दिनों में हुई ये दूसरी मौत है।
ड्रायटेक फैक्ट्री में हुआ ब्लास्ट – video