घायल युवक विवेक उपाध्याय ने बताया कि वह सोमवार देर शाम मनीष के साथ मंदिर के निकट बैठा था। इसी दौरान तीन चार युवक वहां आए और प्राचीन पथवारी मंदिर पर पेशाब कर दिया। जब उन्होंने ने उक्त लोगों को रोका तो वे उग्र हो गए और दोनों के साथ जमकर मारपीट की। इस हमले में दोनों को गंभीर चोट लगी है। वहीं इस घटना की जानकारी मिलते मंगलवार को हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं का आक्रोश फूट पड़ा। बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मंदिर में एकत्र हुए और प्रदर्शन करते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। खबर लिखे जाने तक मौके पर कई थानों की पुलिस तैनात थी और लोगों को शांत करने के प्रयास में जुटी थी।
यह भी पढ़ें –
छात्रा से छेड़छाड़ के बाद बवाल, पथराव में कई दर्जन घायल, पुलिस ने लाठियां फटकार कर खदेड़ा ये बोले- पुलिस अधीक्षक ग्रामीण पुलिस अधीक्षक ग्रामीण पालश बंसल का कहना है कि मंगलवार को थाना मडराक पुलिस को सूचना मिली थी कि असामाजिक तत्वों ने धार्मिक स्थल में पहुंच कर पेशाब व आपत्तिजनक व्यवहार किया है। इसके साथ ही विरोध करने पर मारपीट भी की है।
यह भी पढ़ें –
सर्राफ की गोली मारकर हत्या, लोगों ने बदमाशों पर पथराव कर एक को दबोचा पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लिया उन्होंने बताया कि पुलिस ने तत्काल प्रभाव से आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। पुलिस पूछताछ के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी।