AMU में परीक्षा बहिष्कार, कुलपति और रजिस्ट्रार के इस्तीफे की मांग पर अड़े
मामला अलीगढ़ शहर कोतवाली के मोहल्ला शेरखान का है। यहां रहने वाली 90 वर्षीय असगरीन को उनके परिवार को लोग घर मं बंद कर घूमने चले गए। असगरीन की बेटी अचानक ससुराल से आईं तो घर पर ताला लगा देखा, उन्होंने ताला तोड़कर गेट खोला तो हैरान रह गई। कमरे के अंदर बुरे हाल में उनकी बुजुर्ग मां पड़ी हुई थीं। वह भूख मिटाने के लिए मिर्च खा रही थीं। यह देख बुजुर्ग की बेटी की आंखों में आंसू आ गए। बुजुर्ग मां को बाहर निकाला और खाना खिलाया।