अलीगढ़

मासूम को समोसा खिलाने के बहाने ले गया, फिर दरिंदगी के बाद कर दी हत्‍या

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधी नैथानी ने पुलिस टीम को शाबाशी दी है। साथ ही आरोपित के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने और रासुका के तहत कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

अलीगढ़Sep 29, 2021 / 11:36 am

Nitish Pandey

अलीगढ़. उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई है। एक युवक ने मासूम बच्ची को समोसा खिलाने के बहाने अपने साथ ले गया। पहले युवक ने मासूम के साथ दरिंदगी की और फिर खेत में भरे पानी में डूबो कर मार डाला। पुलिस में 48 घंटे में वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें

46 दिन बंद रहेंगी शराब की दुकानें, तस्करी रोकना एक्साइज विभाग के लिए होगी चुनौती

भागने के फिराक में था आरोपी
यूपी के अलीगढ़ जिले के गौंडा थाना इलाके में गांव के ही एक युवक ने चार साल की मासूम बच्ची की हत्या की थी। गौंडा थाना पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए मंगलवार देर रात आरोपित को दबोच लिया। बताया जा रहा है कि आरोपित अपनी रिश्तेदारी में भागने की फिराक में था।
आरोपी ने कुबूले जुर्म
आरोपित युवक ने बताया है कि समोसा खिलाने के बहाने बच्ची को अपने साथ ले गया था। पहले उसके साथ दरिंदगी किया। फिर पानी से भरे खेत में डुबोकर मार डाला। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।
रविवार शाम हुई थी लापता
बता दे कि गौंडा थाना इलाके के एक गांव में रविवार शाम करीब साढ़े छह बजे एक चार वर्षीय बच्ची गायब हो गई थी। मासूम के पिता ने बताया कि उन्होंने पैंठ जाने से पहले बच्ची को घर से 50 मीटर दूर चौक में खेलते देखा था। बच्ची के नहीं मिलने पर पिता ने गौंडा थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। अगले दिन यानी सोमवार की सुबह करीब 10 बजे बच्ची का शव घर से करीब चार सौ मीटर दूर खेत में भरे पानी में मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बच्ची की पानी में डूबने से मौत की बात सामने आई थी।
200 से अधिक लोगों से पुलिस ने की पूछताछ
अलीगढ़ के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर गठित की गई पुलिस की चार टीमों ने 200 से अधिक लोगों से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान एक युवक पर शक गहरा गया, जो घटना के बाद से गांव से फरार चल रहा था। गांव के कुछ लोगों ने उसे बच्ची के साथ आखिरी बार देखा था। जिसके बाद पुलिस ने आरोपित की लोकेशन पता की तो हरियाणा में आ रही थी। इसके लिए एक टीम हरियाणा भी भेजी गई। लेकिन, मंगलवार देर रात पुलिस ने आरोपित को अलीगढ़ से ही दबोच दिया।
दरिंदगी के बाद पानी में डुबोकर की हत्या
आरोपी युवक का नाम नाम अर्जुन है। आरोपित का घर बच्ची के घर के पास ही है। बच्ची के परिवार से परिचित भी है। इसी बात का फायदा उठाकर आरोपी को अपने साथ ले गया। पहले मिठाई की दुकान से समोसा खिलाया, जहां उसे एक महिला ने देख लिया। इसके बाद उसे खेत की तरफ ले गया, जहां दरिंदगी की। फिर पानी में डुबोकर हत्या कर दी।
रासुका की होगी कार्रवाई
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधी नैथानी ने पुलिस टीम को शाबाशी दी है। साथ ही आरोपित के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने और रासुका के तहत कार्रवाई के आदेश दिए हैं। साथ ही वैज्ञानिक तथ्यों के आधार पर सटीक विवेचना करते हुए आरोपित को जल्द सजा दिलवाने के लिए भी कहा है।
यह भी पढ़ें

विश्व कद्दू दिवस: पित्रपक्ष में बढ़ जाता है इस सब्जी का महत्व, धार्मिक और पौराणिक मान्यता जान हो जाएंगे हैरान

Hindi News / Aligarh / मासूम को समोसा खिलाने के बहाने ले गया, फिर दरिंदगी के बाद कर दी हत्‍या

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.