क्षेत्राधिकारी प्रथम अभय कुमार पांडेय ने बताया कि पारंपरिक रूप से यहां बाजारों में होली खेली जाती है. संवेदनशील इलाकों के चौराहों पर भी होली का पर्व मनाया जाता है. वहीं, मस्जिदों को सुरक्षित करने के लिए मस्जिद इंतजामिया कमेटी ने इसे ढकवा दिया है. जिससे मस्जिद पर रंग न पड़े. सुरक्षा की दृष्टि से चार मस्जिदों को ढकवाया गया है।
स्थानीय निवासी नासिर खान ने बताया कि शासन – प्रशासन ने अच्छी व्यवस्था की है, हमेशा सब्जी मंडी चौराहे का ख्याल रखा गया है. यहाँ दोनों समुदाय गंगा – जमुनी तहजीब के दायरे में रहकर त्यौहार मनाते हैं. स्थानीय निवासी शारिक कुरैशी ने बताया कि मस्जिद को इसलिए ढक दिया गया है , ताकि इस पर रंग न पड़े. पुलिस प्रशासन की व्यवस्था अच्छी है और यहां मुसलमान के रमजान और हिंदुओं की होली का त्योहार अच्छे से लोग मना रहे हैं।