चिट्ठी में RLD के पूर्व विधायक प्रमोद गौड़ का दावा है कि भाजपा सांसद सतीश गौतम का चरित्र काफी दागदार है। सतीश गौतम के संबंध शराब कांड और भू-माफिया से जुड़े हुए हैं। पूर्व विधायक प्रमोद गौड़ ने अपनी चिट्ठी में लिखा प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली BJP सरकार द्वारा किसानों, गरीबों और नौजवानों के मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न से सम्मानित करने की बहुत बहुत शुभकामनाएं।
पूर्व विधायक ने आगे लिखा जैसा कि ज्ञात है कि गठबंधन में अलीगढ़ लोकसभा सीट BJP के खाते में गई है। भाजपा के अनेकों कार्यकर्ता अलीगढ़ से टिकट लेने के सूची में हैं। इस सूची में दो से बार से लगातार सांसद सतीश कुमार गौतम भी हैं। सतीश गौतम धन-बल के आधार पर फिर से बीजेपी कैंडिडेट बनने के लिए पुरी तरह आश्वस्त हैं। गठबंधन के बाद पार्टी का कमर्ठ कार्यकर्ता होने की वजह से अलीगढ़ में विजयी बनाने के लिए अपना विचार प्रकट करना नैतिक दायित्व समझता हूं। सतीश गौतम ब्राह्मण समाज से आते हैं। जिसमें उनकी बहुत बदनामी है।
प्रमोद गौड़ ने आगे कहा है कि आपसे अनुरोध है कि आरएलडी कार्यकर्ताओं की भावनाओं और भाजपा को अलीगढ़ लोकसभा सीट से विजयी बनाने के लिए सतीश गौतम को
लोकसभा चुनाव 2024 में अलीगढ़ से बीजेपी का टिकट न देने के संबंध में बीजेपी नेतृत्व को अवगत कराने के कष्ट करें। ये फैसला न केवल RLD बल्कि अलीगढ़ के सर्व समाज की जनता भय से मुक्त हो सकेगी। बता दें कि RLD ने अपने 2 कैंडिडेट का ऐलान सोमवार 4 मार्च को कर दिया है। RLD अब एनडीए (NDA) गठबंधन का हिस्सा है।