script“घर-घर में होगा मदरसा” बोलने वाले हाजी जमीर ने मस्जिद बचाने के लिए दिए 10 लाख रुपए | Haji Jamir donated 10 lakh rupees to save the mosque | Patrika News
अलीगढ़

“घर-घर में होगा मदरसा” बोलने वाले हाजी जमीर ने मस्जिद बचाने के लिए दिए 10 लाख रुपए

अलीगढ में पूर्व विधायक ने 10 लाख रुपए देकर मस्जिद को बचाया। रुपए मिलने के बाद जमीन पर हक जताने वाले शख्स ने समझौता कर लिया।

अलीगढ़Dec 27, 2022 / 12:17 pm

Sanjana Singh

masjid.jpg

सोमवार को अवैध रूप से बनी मस्जिद को गिराने के लिए बुलडोजर पहुंचा। सपा के पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह ने मस्जिद को बचाने के लिए 10 लाख रुपए दिए। हक जताने वाले युवक को जब रुपए मिले तो उसने समझौता कर लिया। इसके बाद प्रशासन की टीम लौट गई।

मामला अलीगढ के रोरावर थाना क्षेत्र के शाहपुर कुतुब की मस्जिद का है। मस्जिद के जमीन पर दो लोग अपना हक जता रहे थे। हक जताने वालों में से एक पक्ष हिंदू है तो दूसरा पक्ष मुस्लिम है। दोनों व्यक्तियों को एक ही व्यक्ति ने यह जमीन बेची थी।

शाहपुर कुतुब में बनी थी मस्जिद
जमीन को खरीदने के बाद मुस्लिम पक्ष ने यहां पर मस्जिद का निर्माण करवाया। इस बात को लेकर हिंदू पक्ष अपने हक के लिए कोर्ट चला गया। कोर्ट ने दोनों तरफ की दलीलें सुनने के बाद हिंदू के पक्ष में फैसला सुनाया। कोर्ट ने हिंदू पक्ष को मस्जिद तोड़कर जमीन दिलाने को आदेश दिया। इसके बाद सोमवार को एसडीएम कोल बुलडोजर लेकर मस्जिद तोड़ने पहुंच गए। इसके बाद स्थानीय मुस्लिम पक्ष के लोगों ने विरोध शुरू कर दिया।

 

untitled_design.jpg

जमीन मालिक को दिए 10 लाख रुपए

मस्जिद तोड़ने की जानकारी जब पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह को हुई| वह मौके पर पहुंचे| उन्होंने दोनों पक्षों से बातचीत की। इसके बाद उन्होंने हिंदू पक्ष के दीपक कुमार को 10 लाख रूपए दिया। इससे उन्होंने उससे जमीन का सौदा करके मामला शांत किया।
पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह ने बताया, ”जिस जमीन पर विवाद है, यह जमीन भू माफिया ने दो बार अलग-अलग व्यक्तियों को बेची है। जमीन शंकर लाल नाम के किसान की थी। शंकर लाल ने 1100 गज की यह जमीन 2007 में दीपक कुमार नाम के व्यक्ति को बेंच दी थी। जिसके बाद दीपक इस जमीन के मालिक हो गए थे, लेकिन आरोपी शंकर लाल और मुकेश ने इस जमीन का फिर सौदा कर दिया।”
यह भी पढ़ें: स्मृति का राहुल से सवाल- क्या कांग्रेस सरकार की अडानी-अंबानी की कंपनियों से मिलीभगत थी?

पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार
SDM कोल संजीव ओझा ने बताया, “गलत लोगों से खरीदकर जमीन पर मस्जिद का निर्माण कराया गया था। इसी कारण जमीन को कब्जा मुक्त कराने के आदेश हुए थे। आपसी बातचीत ने इस मामले को सुलझा दिया। जमीन की गलत तरीके से बेचने वाले आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आगे मामले की जांच जारी है।”

Hindi News / Aligarh / “घर-घर में होगा मदरसा” बोलने वाले हाजी जमीर ने मस्जिद बचाने के लिए दिए 10 लाख रुपए

ट्रेंडिंग वीडियो