आतंकवाद को लेकर सीएम ने क्या कहा
सीएम योगी ने कहा कि आज बिना किसी भेदभाव के सरकारी योजनाओं का लाभ हर गांव, गरीब, और किसान को समान रूप से दिया जा रहा है। देश की सीमाएं सुरक्षित हैं और आतंकवाद का खात्मा हो चुका है। मुख्यमंत्री ने
सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि 1947 में देश के विभाजन के दौरान मुस्लिम लीग ने जो समाज को बांटने का काम किया वहीं काम आज सपा कर रही है। सीएम ने कहा कि ‘2017 के यूपी में दंगा होता था, बहन बेटियों की इज्जत खतरे में थी’।
लोगों की भावनाओं के साथ किया खिलवाड़
सीएम योगी ने जनता से आह्वान किया कि ऐसे मनसूबों को सफल नहीं होने देना चाहिए। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के नेतृत्व में हर वर्ग और समुदाय को लाभ पहुंचाने का काम हो रहा है। देश और प्रदेश दोनों प्रगति की राह पर आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि विभाजन के समय सत्ता में बैठे लोग जनता की भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रहे थे।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, “मैं पूछना चाहता हूं, चाहे वह कांग्रेस हो या समाजवादी पार्टी, क्या वे कभी विकास ला सकते थे? …वे तो हमारी विरासत का सम्मान भी नहीं कर सके। आखिर अयोध्या को भव्य राम मंदिर के लिए 500 साल तक क्यों इंतजार करना पड़ा? यह केवल तब संभव हो पाया जब डबल इंजन वाली बीजेपी सरकार सत्ता में आई।”