कमलेश तिवारी हत्याकांड का बरेली कनेक्शन, एसएसपी को मिली चिट्ठी, जानिए पूरा मामला!
ये है नाराजगी का कारणग्रामीणों का कहना है गांव में सड़क की बहुत बुरी हालत है। बड़े बड़े गड्ढे हैं, कीचड़ भरा है, तमाम बुजुर्ग गिर जाते हैं। ग्रामीणों ने इकट्ठे होकर विधायक और सांसद को लिखित में शिकायत की है। लेकिन सिर्फ आश्वासन मिला है, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। 15 साल से यहां के लोग तमाम समस्याएं झेल रहे हैं। योगी जी और मोदी जी सफाई अभियान की बात करते हैं, लेकिन यहां कोई सफाई कर्मचारी नहीं आता। गंदगी के कारण लोग बीमार हो रहे हैं, लोगों के पैर सड़ जाते हैं। ग्राम प्रधान आज तक आए ही नहीं। खम्भों में जो लाइट लगी थी, सही करने के बहाने उसे भी खोल कर ले गए, फिर आज तक नहीं लगवाई। कोई भी नेता एक बार भी ये नहीं सोचता है कि कपूरा खेड़ा नाम का भी कोई गांव है। चुनाव बहिष्कार करने के मौके पर शिवराज सिंह, मोरमुकुट, रवि, पप्पू लवानियां, गिर्राज किशोर, लक्ष्मण सिंह, जगवीर सिंह, तेजपाल सिंह, फौरन सिंह, जगदीश सिंह, विकास चौधरी, बलबीर चौधरी आदि लोग मौजूद रहे।
By Election 2019 ‘मिनी छपरौली’ में Polling के दौरान पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने बताया Voting का आधार
12-14 गांवों में मतदान का बहिष्कारवहीं जानकारी मिली है कि इगलास विधानसभा क्षेत्र के लगभग सभी बूथों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। अभी तक सिर्फ 9% मतदान हुआ है। गांव नवलपुर, अहल्दा, गड़ाखेड़ा सहित लगभग 12-14 गांवों में मतदान का बहिष्कार किया गया है। गांव हसनगढ़, धारा की गढ़ी व दोंकोली में अभी कोई वोट नहीं पड़ा है। ये तीनों गांव गोंड़ा क्षेत्र में हैं।