मासूम बच्ची की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट देख आपका कलेजा कांप उठेगा, बर्बरता की पराकाष्ठा पढ़ने के लिए जुटानी पड़ेगी हिम्मत
बता दें कि बुधवार को बच्ची के परिवारीजनों ने शुद्धि यज्ञ किया था। इस दौरान सांसद सतीश गौतम भी वहां पहुंचे थे। यज्ञ में आहुति देने के बाद सांसद ने मीडिया से बातचीत की और कहा कि बच्ची की हत्यारों को इस मामले में मिली सजा ऐसी नजीर बनेगी कि टप्पल और अलीगढ़ ही क्या, ये समुदाय विशेष कहीं भी ऐसी घटना को अंजाम देने के बारे में नहीं सोचेगा। गुरुवार को सांसद ने दोबारा इस बात को दोहराया।
अलीगढ़ हत्या: स्वरा भास्कर ने ढाई साल बच्ची की हत्या पर जताया शोक तो फूट पड़ा यूजर्स का गुस्सा, जमकर सुनायी खरी-खोटी
पूर्व विधायक जमीर उल्लाह ने सांसद का इस बयान को निंदनीय बताया है। उनका कहना है कि सांसद ने मुसलमानों का अपमान किया है। वे राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, लोकसभा स्पीकर व राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग को पत्र लिखकर उनकी सदस्यता खत्म करने की मांग करेंगे।