सुमैया ने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर कहा कि यह एक सकारात्मक पहल है। जिस तरीके से जनता पीड़ित है, देश और प्रदेश दोनों जगह, इस तरीके की एक पहल होना लाजमी थी। यह कितनी सकारात्मक रूप लेती है या कितनी कारगर होती है, यह आने वाला वक्त बताएगा। मुसलमानों के बीजेपी की तरफ जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह कहना बहुत आसान नहीं है, क्योंकि बीजेपी अगर किसी विजन पर काम करती वह विजन देश हित में होता, बेरोजगारी हटाने के लिए होता, नौकरियां दिलाने के लिए होता, महंगाई घटाने के लिए होता तो यकीनी तौर पर ऐसा नहीं है कि मुसलमान बीजेपी से नहीं जुड़ता। लेकिन, आए दिन ये हिजाब, नकाब और मंदिर-मस्जिद की बात करते हैं तो मुझे नहीं लगता कि मुसलमान उनकी तरफ बहुत ज्यादा आकर्षित होने वाला है।
यह भी पढ़े –
किराएदार ने गलत काम किया तो मकान मालिक के खिलाफ भी दर्ज होगा केस सपा के कामों के फीते काट रही सपा बीजेपी का बयान की अयोध्या का काम हो चुका, मथुरा, काशी बाकी है पर सुमैया ने कहा जो काम कोर्ट ने किया है उसको भी उन्होंने अपने ऊपर ले लिया। सपा के कामों के फीते काटकर और एमओयू करके उन्होंने अपने नाम किए हैं। वह कोर्ट का फैसला था। कोर्ट के फैसले का सबने सम्मान किया। क्योंकि हम देश के बारे में सोचते हैं। हम पहले दिन से कह रहे थे कि कोर्ट जो फैसला देगी हमारे लिए सर्वोपरि होगा और हमने वही करके दिखाया है।
यह भी पढ़े –
वाहनों के रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स पर सरकार देगी शत-प्रतिशत छूट, जानें क्या है नई पॉलिसी 2024 में मुसलमानों की रणनीति वहीं, उन्होंने 2024 में मुसलमानों की रणनीति पर कहा कि मुसलमान ऐसी ताकतों को सत्ता दिलाने की कोशिश करेगा जो देश के बारे में सोचें, देश के संविधान के बारे में सोचे।