किसानों ने सौंपा ज्ञापन दरअसल मामला अलीगढ़ के तहसील खैर विधानसभा क्षेत्र का है, जहां भारतीय किसान यूनियन के हरपाल गुट के द्वारा एसडीएम खैर को अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन सौंपा गया। किसानों का कहना है कि तहसील में किसानों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जिसमें मुख्य रूप से बिजली की सबसे ज्यादा बड़ी समस्या है। जबकि इस समय किसानों के धान की फसल की रोपाई चल रही है। बिजली न आने की वजह से धान में पानी लगाने की काफी समस्या उत्पन्न हो रही है।
एसडीएम ने दिया आश्वासन किसानों का कहना है कि सड़कों पर आवारा गाय घूमती हैं। ऐसे में तहसील की बंद पड़ी गोशालाओं को प्रदेश सरकार द्वारा दोबारा से सुचारू करा दिया जाए तो सड़कों पर आवारा घूमती गाय को आश्रय भी मिलेगा एवं उनकी देखरेख और सुरक्षा भी हो सकेगी। वहीं एसडीएम ने किसानों से ज्ञापन लेने के बाद किसानों की समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान कराने का आश्वासन दिया गया है।