अलवर गेट थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। गुलाब बाड़ी नया घर में 2 नवम्बर रात को नशे में पेट्रोल उंडेल कर आग लगाने वाले दिवाकर भाटी रविवार को अलवर गेट थाने पहुंचा। उसने बताया कि उसको पटाखे चलाने को लेकर एक दिन पहले प्रताड़ित किया गया था। ऐसे में वह नशे में पेट्रोल आत्मदाह करने के इरादे से लेकर आया था लेकिन ताऊ चन्द्रप्रकाश भाटी और उनके बेटे उज्ज्वल व ताई मोना भाटी ने पेट्रोल की बोतल छीनने के दौरान जमीन पर फैला दी।
बोतल छीनने यहां पेट्रोल बिखर गया। वहीं यहां पास में जल रहा दीपक गिरने से घर में आग भड़क गई। इसमें चन्द्रप्रकाश भाटी व उज्ज्वल झुलस गए। मैने जानबूझकर उन पर पेट्रोल नहीं डाला। गौरतलब है कि दोनों को जेएलएन अस्पताल की बर्न यूनिट में भर्ती कराया गया है। पुलिस झुलसे चन्द्रप्रकाश भाटी, उज्ज्वल के बयान के बाद प्रकरण में कार्रवाई करेगी। फिलहाल पुलिस ने प्रकरण को पड़ताल में रखा है।
एक दिन पहले भी प्रयास
पुलिस पड़ताल में आया कि दिवाकर भाटी मानसिक अवसाद में है। एक नवम्बर रात भी परेशान होकर फांसी लगाकर जान देने की कोशिश की थी। परिवार के बाकि सदस्यों ने मामला घरेलू बताकर छुड़वा दिया। मामला शांत होने पर पुलिस उसको छोड़ आई।
टोकने से था नाराज
जानकारी अनुसार 2 नवम्बर की रात को दिवाकर पटाखे चलाने से टोकने से नाराज था। वह नशे में धुत घर लौटा था। साथ में बोतल में पट्रोल लेकर आया और आत्मदाह की कोशिश की लेकिन बचाव में आए ताऊ, उसका पुत्र व ताई मोना भाटी हादसा का शिकार हो गए। गनीमत रही कि क्षेत्रवासियों ने अग्निशामक यंत्र व पानी डालकर आग पर काबू पा लिया। मैं अपने लिए लाया था पेट्रोल
दिवाकर ने बताया कि वह संयुक्त परिवार में रहता है। उसके पिता अशोक कुमार भाटी की मृत्यु हो चुकी है। सम्पति में उसके ताऊ व चाचा रहते है। वह अपनी मां के साथ एक कमरे में रहता है लेकिन ताऊ व चाचा उसे उसका हिस्सा नहीं देते हैं। बल्कि त्यौहार पर मुझ पर रोट-टोक लगाकर उसे प्रताड़ित करते हैं। मैं पेट्रोल अपने लिए लेकर आया था लेकिन ताऊ और उनके परिवार ने अपने ऊपर ले लिया। मैने उन्हें जलाया नहीं है। मैने अलवर गेट थाने में शिकायत दी है। दो दिन पहले भी मेरे साथ हाथापाई की गई थी।
इनका कहना है…
दिवाकर भाटी पूर्व में भी आत्महत्या व आत्मदाह का प्रयास कर चुका है। प्रारंभिक पड़ताल में आया कि वह शनिवार रात भी अपने लिए पेट्रोल लेकर आया था। प्रकरण अभी अनुसंधान किया जा रहा है। झुलसे हुए चन्द्रप्रकाश भाटी व उज्ज्वल के बयान के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।