अजमेर

पाकिस्तान में क्रिकेट कोच तो छोड़ो , वहां तो प्रधानमंत्री भी भाग रहे हैं: अजय जडेजा

गैरी सोबर्स, विव रिचर्डस, ब्रेडमैन, सुनील गावस्कर जैसे खिलाडि़यों में उस दौर में वन-डे, टी-20 की स्टाइल तो कभी टेस्ट में धीरे खेलने के गुर थे।

अजमेरDec 16, 2024 / 10:50 am

raktim tiwari

cricketer ajay jadeja

अजमेर. टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा ने कहा कि पाकिस्तान में क्रिकेट कोच तो छोड़ो वहां तो प्रधानमंत्री भी भाग रहे हैं। वहां की क्रिकेट या किसी भी तरह की बात हमेशा सियासत के इर्द-गिर्द ही समझी जाती है। यह बात उन्होंने रविवार को यहां एक निजी स्कूल के वार्षिकोत्सव में पत्रकारों से बातचीत में कही।
सवाल -पाकिस्तान क्रिकेट का हैड कोच बनना हो तो क्या ऑफर स्वीकार करेंगे ?

जडेजा-हमारे यहां पाकिस्तान की बात करते ही सियासी सवाल खड़े होंगे। वहां तो कोच क्या प्रधानमंत्री ही भाग रहे हैं। हम तो खिलाड़ी रहे हैं, किसी विवाद में नहीं रहें तो ठीक है। मैं अफगानिस्तान टीम का कोच भी रहा हूं, जहां माहौल बिल्कुल अलग है।
सवाल-भारत में क्रिकेट का क्या भविष्य है?

जडेजा-पहले रणजी ट्रॉफी या टीम इंडिया में 11 खिलाड़ी खेलते थे। अब आईपीएल, टी-20, टेस्ट क्रिकेट में महिलाएं भी खेल रही हैं। क्रिकेट का भविष्य बहुत उज्जवल है।
सवाल-क्रिकेट में राजनीति हमेशा हावी रही है, क्या इसे अलग रखना चाहिए?

जडेजा- ब्रिटिशकाल के दौरान रियासतों की क्रिकेट टीम होती थी। तबसे राजनीति-क्रिकेट से जुड़ी है। अब सरकार-बीसीसीआई के हाथों में है। बस टैंलेंट पर ध्यान देना चाहिए।
सवाल– टी-20, वन-डे के दौर में मौजूदा खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट को किस रूप में लेते हैं?

जडेजा- देखिए टेस्ट क्रिकेट खिलाड़ी को संवारता और निखारता है। गैरी सोबर्स, विव रिचर्डस, ब्रेडमैन, सुनील गावस्कर जैसे खिलाडि़यों में उस दौर में वन-डे, टी-20 की स्टाइल तो कभी टेस्ट में धीरे खेलने के गुर थे। अब खिलाड़ी में सिर्फ छक्के मारने या यॉर्कर गेंद फेंकने का टेलेंट है। सीखने की ललक बढ़नी चाहिए।
सवाल-कांबली-सचिन ने एकसाथ कॅरिअर शुरू किया,बतौर क्रिकेटर दोनों को कैसे देखते हैं?

जडेजा-जीवन में उतार-चढ़ाव सबके साथ चलता है। जीवन में अच्छे-सच्चे दोस्तों के साथ खुद को संवारने की ललक होनी चाहिए।

सवाल-आपको वेटरन क्रिकेट खेलने का मौका मिले तो क्या करेंगे?
जडेजा-मैं खुद को अभी खिलाड़ी मानता हूं। आप मेरा बाहर निकलता पेट देखिए क्या खेलता हुआ अच्छा लगूंगा।

सवाल-टीम इंडिया वन-डे में श्रीलंका और देश में ही न्यूजीलैंड से हार गई,क्या कहेंगे?

जडेजा-सभी टीमें अनिश्चितता के दौर से गुजर रही हैं। इंग्लैंड-न्यूजीलैंड को और दक्षिण अफ्रीका-श्रीलंका् को उसके देश में हरा रही है। यह दौर समय के साथ बदलता रहता है।
पढ़ें यह खबर भी: अजमेर में 60 हजार लाभार्थियों का होगा ठहराव

अजमेर. प्रदेश में भाजपा सरकार का एक साल का कार्यकाल पूर्ण होने पर 17 दिसम्बर को जयपुर दादिया वाटिका में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में शामिल होने के लिए जाने वाले जोधपुर, पाली, बांसवाडा व उदयपुर संभाग के 60 हजार 630 लाभार्थियों का अजमेर में कुछ समय के लिए ठहराव होगा। जिला प्रशासन ने लाभार्थियों के अल्पाहार व ठहराव की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए संभागवार प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी लगाए हैं। लाभार्थियों को कायड़ विश्राम स्थली समेत जिले में 16 स्थानों पर ठहराया जाएगा।
जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में जोधपुर, पाली, बांसवाडा व उदयपुर संभाग से आने वाले 60 हजार लाभार्थियों के वाहनों का अल्पावधि के लिए अजमेर में ठहराव होगा। यहां उनके चाय-पानी, खाने व अन्य सुविधाओं के इंतजाम किए गए हैं। जिला प्रशासन ने चारों संभाग के लाभार्थियों के लिए नोडल, सहायक नोडल एजेंसियां बनाई हैं। उनके वाहनों के कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने की जिम्मेदारी परिवहन विभाग को दी है। कायड़ विश्राम स्थली में 25 हजार से ज्यादा लोगों के ठहराव, अल्पहार व विश्राम की व्यवस्था की गई है। इसकी जिम्मेदारी एडीए को दी गई है।

Hindi News / Ajmer / पाकिस्तान में क्रिकेट कोच तो छोड़ो , वहां तो प्रधानमंत्री भी भाग रहे हैं: अजय जडेजा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.