
Ajmer News: भूणाबाय-कांकरिया में बुधवार देर शाम तेज रफ्तार रोडवेज बस की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई, जबकि उसका पति मामूली घायल हो गया। गुस्साए ग्रामीणों ने रोड जाम कर दिया। इससे जयपुर रोड पर वाहनों की कतारें लग गई। जिला प्रशासन और पुलिस की करीब 1 घंटे की समझाइश के बाद यातायात सुचारु हुआ। पुलिस ने शव जवाहरलाल नेहरू अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।
पुलिस के अनुसार शाम करीब 7 बजे घूघरा निवासी कुलदीप पत्नी अंजली (23) के साथ भूणाबाय-कांकरिया से आ रहा था। जयपुर की तरफ से आ रही तेज रोडवेज बस ने ओवरटेक के प्रयास में मोटर साइकिल को चपेट में ले लिया।
इससे कुलदीप वाहन से उछलकर गिर पड़ा, जबकि अंजली का सिर रोडवेज बस के टायर के नीचे कुचल गया। हादसे में उसकी दर्दनाक मौत हो गई। गुस्साए लोगों ने कांकरिया-भूणाबाय पर रोड जाम लगा दिया। पुरुषों के साथ महिलाएं भी धरने पर बैठ गईं। सूचना मिलने पर एसडीएम शिवाक्षी खांडल, एडिशनल एसपी ग्रामीण वैभव शर्मा सहित सिविल लाइंस थाना पुलिस का जाप्ता मौके पर पहुंचा।
अभद्रता करते हैं अफसर
ग्रामीणों ने बताया कि बीते साल उप राष्ट्रपति के आगमन पर स्पीड ब्रेकर हटाए गए थे। पीडब्ल्यूडी के अफसर को कई बार स्पीड ब्रेकर बनाने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने सुनवाई नहीं की। ग्रामीणों ने फोन पर अभद्रता किए जाने के भी आरोप लगाए।
मिले मुआवजा, बने ब्रेकर
अफसरों की समझाइश पर भी ग्रामीण नहीं माने। उन्होंने मृतका के परिवार को आर्थिक सहायता और स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग की। दोनों मांगों पर सहमति के बाद जाम को खुलवाया गया। सिविल लाइन थाने के एएसआई हरिराम ने बताया कि पुलिस ने शव जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।
यह भी पढ़ें : होटल में शादी की बात के लिए ले गया, जबरन किया देहशोषण, पीड़िता को सहेली ने मिलवाया था आरोपी से
उपखंड अधिकारी खांडल ने जल्द स्पीड ब्रेकर बनवाए जाने की बात कही। घूघरा निवासी अमित भंसाली ने बताया कि कुलदीप और अंजली का तीन महीने पहले ही विवाह हुआ था। दोनों के पिता नहीं हैं। अंजली ससुराल में सास और पति के साथ रहती थी।
Published on:
18 Jan 2024 09:59 am

बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
