scriptयह कैसा लॉक डाउन,भीलवाड़ा से बैखौफ अजमेर आ रहे अवैध वाहन,पुलिस नहीं कर रही बैरिकेटिंग | What kind of lock down, illegal vehicles coming from Bhilwara | Patrika News
अजमेर

यह कैसा लॉक डाउन,भीलवाड़ा से बैखौफ अजमेर आ रहे अवैध वाहन,पुलिस नहीं कर रही बैरिकेटिंग

कार्यपालक मजिस्ट्रेट की नहीं सुन रहे बिजयनगर थानेदारतहसीलदार को उतरना पड़ा मैदान में,पुलिस का टालमटोल रवैयाबिजयनगर के बाजारों में लगा अवैध वाहनों का जमावड़ा

अजमेरMar 27, 2020 / 06:43 pm

bhupendra singh

कोरोना

कोरोना

भूपेन्द्र सिंह

अजमेर.वैश्विक महामारी कोराना वायरस corona virus को रोकने लिए राज्य में पूरी तरह से लॉक डाउन lock down के आदेश हैं लेकिन जिले के बिजय नगर उपखंड में इस मामले में पुलिस police द्वारा लापरवाही बरती जा रही है। अजमेर शहर व आसपास के क्षेत्र में जहां पुलिस अधीक्षक खुद सडक़ों पर आकर लोगों को घरों में रहने के लिए पाबंद कर रहें तथा वाहन रोक रहे हैं वहीं अजमेर के बिजयनगर में उल्टी गंगा बह रही है। यहां सडक़ों व बाजारों में अवैध वाहनों illegal vehicle का जमावड़ा लगा हुआ है,पुलिस इनके खिलाफ स्वंय तो कार्यवाही करना दूर बिजयनगर तहसीलदार व कार्यपालक मजिस्ट्रटे की भी नहीं सुन रही है। बिजय नगर में वाहनों के भारी जमावड़े को रोकने के लिए तहसीलदार खुद सडक़ों पर आ गई लेकिन थाना प्रभारी विजय सिंह रावत लगातार टालमटोल करते रहे ना तो वो खुद मौके पर आए और ना ही स्टॉफ को मौके पर भेजा तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट डॉ.स्वाती झा ने थानेदार विजय सिंह रावत को लॉकडाउन की सम्पूर्ण पालना व भीलवाड़ा Bhilwara से नेशनल हाइवे-79 के द्वारा आने वाले वाहनों की रोकथाम में सहयोग नहीं करने पर पत्र लिखकर नाराजगी जताने के साथ ही गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
कलक्टर व एसपी को दी जानकारी
तहसीलदार ने घटनाक्रम की जानकारी जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक को भी दी है। तहसीलदार के अनुसार वैश्विक महामारी जैसी स्थिति में जहां दूरभाष पर ही समन्वय कर कार्यवाही किया जाना अपेक्षित है वहीं थानेदार के व्यवहार के कारण अनावश्यक पत्राचार करना पड़ रहा है। पुलिस के ढीले रवैए,सहयोग नहीं करने के कारण आमजनता में भय नहीं है। समस्त घटनाक्रम में थानेदार एवं स्टाफ में घोर अनुशासनहीनता,राजकार्य में लापरवाही व उदासीनता का द्योतक है।
थानेदार न खुद आए और न जाप्ता भेजा
तहसीलदार के अनुसार वाहनों को रोकने के लिए हाइवे पर बैरिकेटिंग barricating करने के लिए कई बार कहने के बाद भी बैरिकेटिंग नहीं की गई इससेभीलवाड़ा से यातायात लगातार बना हुआ है। वाहन नहीं रोके जाने पर मंगलवार को बिजयनगर के बाजारों में वाहनों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई। तहसीलदार ने शाम 4.15 पर फोन पर थानेदार को सूचित किया तो उन्होनें स्वंय को जालिया में होना बताते हुए कार्मिकों की कमी बताकर वाहनों को रोकने में असमर्थता जताई। इसके बाद तहसीलदार ने वाहनो को रोकते हुए उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए जाप्ता मांगा गया लेकिन थानेदार ने महज 200 मीटर की दूरी पर स्थिति कार्मिकों को मौके पर नहीं भेजा। इसके बाद तहसीलदार ने सहयोग के लिए पटवारियों को मौके पर बुलाया।तहसीलदार का कहना है कि पुलिस कर्मियों को कार्यवाही के लिए निर्देशित करने पर उन्हानें आमजन को तहसीलदार के खिलाफ कार्यवाही के खिलाफ उकसाया।
बिना कार्रवाई ही छोड़ा
तहसीलदार ने 50-60 अवैध वाहन रोके लेकिन सभी पर कार्यवाही नहीं की गई कुछ लोगों को बिना कार्यवाही ही छोड़ दिया गया। कार्यवाहियां सीएचसी बिजयनगर के सामाने की गई। पुलिस कर्मियों को उक्त स्थान पर कार्यवाही के लिए छोड़ तहसीलदार 200 मीटर दूर पीपली चौराहा स्थित पुलिस चौकी पर पहुंची जहां मौजूदा पुलिसकर्मी की मौजूदगी में वाहनों की भीड़ लगी थी लेनिक उनके द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही थी।तहसीलदार द्वारा आदेश किए जाने पर भी पुलिसकर्मी उदासीन बने रहे। वाहन पटवारियों की सहायता से रोके गए इस दौरान थानेदार व थाने पर फोन कर 2 अतिरिक्त जवानों को सहायता के लिए मौके पर बुलाया गया लेकिन एक घंटे तक चली कार्यवाही के दौरान न थानेदार आए औ न ही जवान/जाप्ता ही सहायता के लिए भेजा।
चालानबुक नहीं दी,चेतावनी देकर छोडऩे पड़े वाहन
चालान पुस्तिका मांगने पर थानेदार ने कहा कि उनके पास केवल एक ही चालान बुक है। इससे पीपली चौराह पर बिना अनुमति वाले वाहनों को बिना कार्रवाई केवल चेतावनी देकर छोडऩा पड़ा जिससे राजस्व की हानि के साथ ही लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों को प्रोत्साहन मिला। तहसीलदार के साथ कार्रवाई कर वाहन से लौट रहे पटवारियों को पुलिसकर्मियों ने रोक लिया जबकि अन्य लोगों को जाने दिया गया। जबकि पटवारियों के पास अनुमति पास उपलब्ध थे।
भीलवाड़ा में स्थिति खराब
अजमेर के बिजयनगर से लगते भीलवाड़ा में सर्वाधिक 17 कोरोना वायरस पॉजिटव पाए गए है।
इनका कहना है
हम वाहन नहीं रोक रहे हैं तो कौन रोक रहा है। हमारे पास इतनी पुलिस नहीं है कि कदम-कदम पर लगाई जाए। मैडम चाहती है कि मिनट-मिनट पर वाहन रोके जाएं। पुलिस की चालान बुक पुलिस के पास रहती है। घटनाक्रम से एसपी को अवगत करवा दिया गया है।
विजय सिंह रावत,थानेदार,बिजयनगर अजमेर
आप इस बारे में एसडीएम से बात करें।
डॉ.स्वाती झा,तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट बिजयनगर

Hindi News / Ajmer / यह कैसा लॉक डाउन,भीलवाड़ा से बैखौफ अजमेर आ रहे अवैध वाहन,पुलिस नहीं कर रही बैरिकेटिंग

ट्रेंडिंग वीडियो