scriptसरवाड़ में चादर के जुलूस में भीड़, पुलिस ने लाठियां बरसाकर लोगों को यूं खदेड़ा – देखें वीडियो | Urs of Khwaja Fakhruddin Chishti in Sarwar | Patrika News
अजमेर

सरवाड़ में चादर के जुलूस में भीड़, पुलिस ने लाठियां बरसाकर लोगों को यूं खदेड़ा – देखें वीडियो

सरवाड़ में लॉक डाउन व धारा144 का उल्लंघन ,6 लोगों को लिया हिरासत में

अजमेरApr 01, 2020 / 01:12 pm

Preeti

सरवाड़ में चादर के जुलूस में भीड़, पुलिस ने लाठियां बरसाकर लोगों को यूं खदेड़ा - देखें वीडियो

सरवाड़ में चादर के जुलूस में भीड़, पुलिस ने लाठियां बरसाकर लोगों को यूं खदेड़ा – देखें वीडियो

अजमेर अजमेर मेें ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह (dargah) से उनकी साहबजादे ख्वाजा फखरुद्दीन चिश्ती के सरवाड़ में चल रहे उर्स के दौरान मंगलवार को चादर भेजी गई। कार्यक्रम में भीड़ एकत्र होने से हडक़ंप मच गया।
यह भी पढ़ें

#CORONA: अगर नहीं है घर में सैनिटाइजर तो ना हो परेशान- ये करें देसी उपाय

अजमेर जिले के सरवाड़ कस्बे में चल रहे ख्वाजा फखरुद्दीन चिश्ती के सालाना उर्स में मंगलवार को अंजुमन फकरिया चिश्तिया कमेटी अजमेर की ओर से मजार शरीफ पर चादर चढ़ाई गई । जिला प्रशासन की ओर से राज्य भर में चल रहे लॉक डाउन के अंतर्गत चादर चढ़ाने के लिए 10 लोगों को स्वीकृति दी गई थी।
यह भी पढ़ें

#CORONAVIRUS: कोरोना हरो संकट मोचन……

इसके बावजूद 100 से अधिक लोग यहां दरगाह परिसर में एकत्रित हो गए । जिसे पुलिस को बल प्रयोग करते हुए खदेड़ना पड़ा। थाना प्रभारी आशुतोष पांडे के अनुसार पुलिस ने शांति भंग करने के आरोप में 6 लोगों को हिरासत में लिया है ।थाना प्रभारी के अनुसार कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते कस्बे में धारा 144 लागू हो रखी है । जिसके चलते जिला प्रशासन ने 10 लोगों को ही मजार शरीफ पर चादर चढ़ाने के लिए स्वीकृति दी थी। पुलिस ने सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना करने पर 6 जनों को हिरासत में लिया है।

Hindi News / Ajmer / सरवाड़ में चादर के जुलूस में भीड़, पुलिस ने लाठियां बरसाकर लोगों को यूं खदेड़ा – देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो