scriptचाचा-भतीजे की साथ उठी अर्थी, एक चिता पर अंत्येष्टि | Uncle-nephew funeral together in ajmer | Patrika News
अजमेर

चाचा-भतीजे की साथ उठी अर्थी, एक चिता पर अंत्येष्टि

लामडीनाडी में खदान हादसे में मारे गए चाचा-भतीजे की मंगलवार को अर्थी एक साथ उठी। एक ही चिता पर दोनों का अंतिम संस्कार किया गया।

अजमेरJan 11, 2023 / 04:44 pm

Kamlesh Sharma

Uncle-nephew funeral together in ajmer

लामडीनाडी में खदान हादसे में मारे गए चाचा-भतीजे की मंगलवार को अर्थी एक साथ उठी। एक ही चिता पर दोनों का अंतिम संस्कार किया गया।

बाघसूरी (अजमेर)। ग्राम बाघसूरी के गांव लामडीनाडी में खदान हादसे में मारे गए चाचा-भतीजे की मंगलवार को अर्थी एक साथ उठी। एक ही चिता पर दोनों का अंतिम संस्कार किया गया।

लामडीनाडी निवासी लक्ष्मण सिंह उर्फ बन्ना सिंह रावत व सुरेन्द्र सिंह रावत की सोमवार को खान पर क्रेन खोलते समय संतुलन बिगड़ने से हुए हादसे में मौत हो गई थी। परिजन ने गमगीन माहौल में लामडीनाडी स्थित श्मशान भूमि पर दोनों का अंतिम संस्कार किया।

यह भी पढ़ें

दिल दहला देने वाली वारदात: पति की हत्याकर शव खेत में गाड़ा, आरोपी पत्नी पुलिस रिमांड पर

मृतक सुरेन्द्र की पत्नी माया व मां धापू देवी सहित बच्चों व रिश्तेदारों का रो-रो कर बुरा हाल था। लक्ष्मण के परिजन भी बेहाल थे। गांव में हादसे के चलते घरों में चूल्हे नहीं जले तथा सन्नाटा पसरा रहा। ग्रामीणों सहित रावत समुदाय के लोगों ने इस मामले में प्रशासन से मृतकों के परिजन को मुआवजा राशि दिलाने की मांग की है।

Hindi News / Ajmer / चाचा-भतीजे की साथ उठी अर्थी, एक चिता पर अंत्येष्टि

ट्रेंडिंग वीडियो